Team India: जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. टीम इंडिया के पास इस मैच में पाकिस्तान के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा.
India vs Pakistan: टीम इंडिया (Team India) के लिए जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ खेले जाने वाला सीरीज का आखिरी मैच काफी अहम रहने वाला है. इस मैच में टीम इंडिया के पास पाकिस्तान टीम के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा मौका होगा. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 22 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. टीम इंडिया फिलहाल सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर 2-0 की अजय बढ़त बना चुकी है, लेकिन टीम इंडिया आखिरी मैच भी हर हाल में जीतना चाहेगी.
इसे भी पढ़े – Smart LED TV: 32 इंच के बेस्ट सेलिंग Smart LED TV, बेहतरीन पिक्चर क्वॉलिटी के साथ दमदार, ये है खासियत
इस रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेगी टीम इंडिया और बनाना चाहेगी एक नया रिकॉर्ड
टीम इंडिया (Team India) वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम ही दूर है. जिम्बाब्वे के खिलाफ 50 ओवर फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जितने का रिकॉर्ड इस समय पाकिस्तान के नाम है और टीम इंडिया आखिरी मैच में जीत दर्ज कर इस रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेगी. पाकिस्तान टीम के 50 ओवर फॉर्मेट में अभी तक जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 54 मैचों में हराया है. वहीं टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को अभी तक 53 मैचों में धूल चटाई है, अगर टीम इंडिया सीरीज का आखिरी मैच भी अपने नाम कर लेती है तो वह पाकिस्तान के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी.
इसे भी पढ़े –Chep Budget Smartphones: नया फोन खरीदना बहुत ही कम बजट में ? यहाँ से खरीदें
टीम इंडिया के पास 2-0 की अजय बढ़त है करना चाहेगी क्लीन स्वीप
टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुकी है. टीम इंडिया (Team India) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को पहले मैच में 10 विकेट से हराकर सीरीज की शुरुआत की थी. वहीं दूसरे मैच में भी टीम इंडिया का शानदार खेल जारी रहा और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 5 विकेट से हराया. इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी देखने को मिली और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को एक बार भी 200 रन का आंकड़ा नहीं छूने दिया.
इसे भी पढ़े –IND vs ZIM: तीसरे वनडे मैच में ये होगी भारत की Playing 11 टीम, सीरीज जीतने के बाद ये होगा बदलाव
एशिया कप में दोनों टीमो की होगी भिड़ंत
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलकर ही अभियान की शुरुआत करेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) श्रीलंका की मेजबानी में यूएई में 27 अगस्त से खेला जाएगा. फाइनल मैच की बात की जाए तो एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा. ये दोनों ही टीम इस खिताब को जीतने की सबसे बड़ी दावेदार हैं.
इसे भी पढ़े – IND vs ZIM: रोहित का ये दोस्त को जिम्बाब्वे करेगा ध्वस्त, अकेले दम पर बॉलरों के उड़ा देगा छक्के!