IND vs SA 1st Test time : टॉस हारते ही क्यों हंसने लगे रोहित शर्मा, आपको बता दें इस राज का खुलासा खुद रोहित शर्मा ने किया, जैसे ही रोहित शर्मा ने टॉस हारा वैसे ही रोहित शर्मा के मुँह पर मुस्कुराहट छलक आयी जिसकी वजह फैंस जानने के लिए बेताब हैं। आइये इस सच से हम आपको रूबरू कराते हैं। आपको बता दें, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जब बॉक्सिंग डे टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस गंवाया, तो उनकी हंसी छूट गई। रोहित ने खुद बताया कि ऐसा क्यों हुआ और उन्हें टॉस हारकर क्यों राहत मिली।
टॉस हारते ही क्यों हंसने लगे रोहित शर्मा
India vs South Africa Boxing Day टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर यह मैच आज से शुरू हुआ है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और भारत को पहले बैटिंग का न्योता दे दिया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टॉस गंवाने के बावजूद हंसते हुए नजर आए और उन्होंने इसका कारण भी सबको बता दिया। रोहित ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि क्या बेहतर फैसला होता, पहले बैटिंग करना या पहले बॉलिंग करना, तो ऐसे में टॉस हारना बेहतर होता है। भारत के प्लेइंग XI में प्रसिद्ध कृष्णा को जगह मिली है, जो टेस्ट में डेब्यू कर रहे हैं। वहीं रविंद्र जडेजा की जगह प्लेइंग XI आर अश्विन हैं। रविंद्र जडेजा पूरी तरह से फिट नहीं थे और सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा,
‘पहले बैटिंग करनी चाहिए या पहले बॉलिंग, इसको लेकर मैं श्योर नहीं था। हमें यहां की कंडीशन पता है, हम यहां पहले भी खेल चुके हैं। हमें स्कोरकार्ड पर रन खड़े करने होंगे, जिससे गेंदबाज अपना काम कर सकें। हमें पता है कि पहले बैटिंग करने में किन मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। बारिश का मौसम और पिच पर घास के साथ पहले बैटिंग करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन हम इस चैलेंज के लिए तैयार हैं। जब भी हम यहां आते हैं, हम बड़ी उम्मीदें लिए आते हैं, पिछले दो दौरों में हम टेस्ट सीरीज जीतने के करीब पहुंचे थे, हम स्क्वॉड को लेकर काफी ज्यादा कॉन्फिडेंट हैं।’
रोहित ने आगे कहा,
‘हम चार तेज गेंदबाजों के साथ और एक स्पिनर के साथ खेल रहे हैं। रविंद्र जडेजा की जगह आर अश्विन खेल रहे हैं, जडेजा की पीठ में अकड़न है, प्रसिद्ध डेब्यू कर रहे हैं। मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर के साथ प्रसिद्ध चौथे तेज गेंदबाज होंगे।’ भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। 23 रनों तक भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। रोहित पांच रन बनाकर जबकि यशस्वी 17 रन बनाकर आउट हुए।
Read Also: “अचानक पीठ में दर्द” भारत को मैच से पहले तगड़ा झटका, बाहर हुआ मैच विनर बाहर