IND VS SA 1st Test : कल बोलेगा विराट कोहली का सेंचुरियन में बल्ला, विराट कोहली अफ्रीकी गेंदबाज के सामने बना सकते हैं अहम रिकॉर्ड आपको बता दें, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू हो रहा है. इस मुकाबले में भारतीय फैन्स की निगाहें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहेंगी. कोहली 66 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड बना देंगे.
भारत और साउथ अफ्रीका के दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू हो रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, जो वर्ल्ड कप फाइनल के बाद अपना पहला मैच खेलेंगे. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर साल 2023 का सुखद तरीके से अंत करना चाहेगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा.
इस मुकाबले में भारतीय फैन्स की निगाहें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहेंगी. कोहली एक और विश्व रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं. कोहली अगर इस मुकाबले में 66 रन बनाते हैं तो वह श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पछाड़ देंगे. दरअसल कोहली ने अबतक छह मौकों पर एक कैलेंडर ईयर में 2000 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं और संगकारा के साथ इस मामले में फिलहाल बराबरी पर हैं. कोहली ने साल 2012, 2014, 2016, 2017, 2018 और 2019 में 2000 से अधिक रन बनाए. अब उनके पास संगकारा को पीछा छोड़ने का सुनहरा मौका है.
Test Match Mode 🔛#TeamIndia batters are geared up for the Boxing Day Test 😎#SAvIND pic.twitter.com/Mvkvet6Ed9
— BCCI (@BCCI) December 25, 2023
कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक बार 2000 रन
- विराट कोहली- 6
- कुमार संगकारा- 6
- महेला जयवर्धने- 5
- सचिन तेंदुलकर- 5
- जैक्स कैलिस- 4
विराट कोहली का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में शानदार रिकॉर्ड रहा है. कोहली ने अबतक 14 टेस्ट मैचों में 56.18 के एवरेज से 1236 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए. कोहली का साउथ अफ्रीकी धरती पर भी शानदार रिकॉर्ड रहा है और वह 7 टेस्ट मैचों में 719 रन बना चुके हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन के नाम 25 टेस्ट मैचों में 1741 रन हैं.
अश्विन के पास भी इतिहास रचने का मौका
नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज आर अश्विन अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज में अनोखा कारनामा रच सकते हैं. अश्विन ने अब तक 94 टेस्ट मैचों में 489 विकेट लिए हैं. इनमें 34 बार 5 विकेट शामिल हैं. ऐसे में आर अश्विन 500 विकेट लेने के कारनामे से महज 11 विकेट दूर हैं. 2 टेस्ट मैच में अश्विन इसे आसानी से पूरा कर सकते हैं. भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं. कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट अपने नाम किए. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 10/74 था. वहीं कुंबले वनडे फॉर्मेट में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. कुंबले ने 269 मैचों में 335 वनडे विकेट लिए हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका का ओवरऑल रिकॉर्ड (हेड टू हेड)
कुल टेस्ट मैच: 42, भारत जीता: 15, साउथ अफ्रीका जीता: 17, ड्रॉ: 10
भारत और साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड (साउथ अफ्रीका में जब मैच हुए )
कुल टेस्ट: 23, साउथ अफ्रीका जीता: 12, भारत जीता: 4, ड्रॉ 7
पहला टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन, दोपहर 1.30 बजे
दूसरा टेस्ट: 3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे
Read Also: iPhone को टक्कर देने वाला Realme C67 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स….