Home News Ind vs SA 3rd ODI: घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका के...

Ind vs SA 3rd ODI: घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका के छूटे छक्के, इस तरह तीसरा वनडे जीतकर सीरीज पर किया कब्ज़ा

0
Ind vs SA 3rd ODI: घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका के छूटे छक्के, इस तरह तीसरा वनडे जीतकर सीरीज पर किया कब्ज़ा

Ind vs SA 3rd ODI: भारत ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के दम पर मेहमान टीम को महज 99 रन पर ढेर कर दिया. भारत ने ट्रॉफी उठाने के लिए मिले आसान लक्ष्य को 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया. घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका के छूटे छक्के, इस तरह तीसरा वनडे जीतकर सीरीज पर किया कब्ज़ा और टीम इंडिया को सीरज जीता दी

Read Also: Big News! 7 अक्टूबर को लॉन्च हो गया Moto E32 Smartphone, 50MP कैमरा और इन बेहतरीन फीचर्स के साथ, Check here full Details

अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक वनडे

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक वनडे में जबरदस्त खेल दिखाते हुए एकतरफा जीत दर्ज की. तीसरे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के दम पर मेहमान टीम को महज 99 रन पर ढेर कर दिया. ट्रॉफी उठाने के लिए मिले आसान से लक्ष्य को 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया. तीन मैचों की वनडे सीरीज पर भारत ने 2-1 से कब्जा जमाया.

गिल और अय्यर ने काम किया पूरा

Ind vs SA 3rd ODI: घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका के छूटे छक्के, इस तरह तीसरा वनडे जीतकर सीरीज पर किया कब्ज़ा

100 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को कप्तान शिखर धवन ने निराश किया लेकिन युवा शुभमन गिल ने एक और बेहतरीन पारी खेली. कप्तान 8 रन पर वापस लौटे जबकि ईशान किशन भी महज 10 रन ही बना पाए. श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर गिल ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया और अर्धशतक बनाने से 1 रन पहले अपना विकेट गंवा बैठे. 57 गेंद पर वह 49 रन बनाकर वापस लौटे.

Read Also: सिर्फ 2000 रुपये से भी कम में बिक रहें है ये Top-5 4G Phones, झक्कास फीचर्स के साथ

साउथ अफ्रीका 99 रन पर ढेर

भारत ने तीन मैचों की सीरीज में पहला वनडे हारने के बाद लाजवाब वापसी की और फिर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. मंगलवार को खेले गए निर्णायक मुकाबले में बारिश ने शुरुआत में कुछ वक्त बर्बाद किया लेकिन टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका पर पकड़ बनाने में जरा भी देर नहीं की. 66 रन तक आधी टीम वापस लौट चुकी थी और इसके बाद तो कुलदीप यादव ने आकर एक झटके में टीम का सफाया ही कर दिया. 18.5 ओवर में 5 विकेट गंवाने वाली टीम 27.1 ओवर में 99 रन पर ढेर हो गई.

कुलदीप की फिरकी पर नाचे बल्लेबाज

मैच से असली हीरो कुलदीप यादव रहे जिन्होंने महज 4.1 ओवर की गेंदबाजी में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वैसे साउथ अफ्रीका को पहला झटका वाशिंग्टन सुंदर ने क्विंटन डिकॉक का विकेट लेकर दिया. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने जानेमन मलान और रीजा हेंड्रिक्स का विकेट चटकाते हुए टीम को दबाव में ला दिया. शाहबाज अहमद और फिर रही सही कसर आखिर में आकर कुलदीप ने पूरी कर दी. शाहबाज, सिराज और सुंदर ने 2-2 विकेट हासिल किए.

Read Also: Big News! 10 साल की बच्ची के चेहरे पर लगा ग्लेन फिलिप्स का छक्का, ग्लेन फिलिप्स शॉक्ड, वीडियो हुआ वायरल

Exit mobile version