Home Sports IND vs SA Africa Pitch Report: बारबाडोस की पिच पर किसे मिलेगा...

IND vs SA Africa Pitch Report: बारबाडोस की पिच पर किसे मिलेगा फायदा; कैसा रहेगा मौसम, यहाँ जाने पूरी रिपोर्ट

0
IND vs SA Africa Pitch Report

India vs South Africa Pitch Report- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाना है। IND vs SA मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। बारबाडोस में आज बारिश का साया है, ऐसे में मैच बारिश की खलल के चलते बीच-बीच में रुक भी सकता है। हालांकि झमाझम बारिश के चलते मैच आज पूरा नहीं हो पाता है तो खिताबी जंग के लिए रिजर्व डे रखा गया है। बात बारबाडोस की पिच की बात करें तो यहां की पिच स्पिनर्स से ज्यादा तेज गेंदबाजों को सपोर्ट करती है।

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल पिच नंबर 4 पर खेला जाएगा, जिसका इस्तेमाल नामीबिया वर्सेस ओमान और स्कॉटलैंड वर्सेस इंग्लैंड मैचों के लिए क्या गया था। नामीबिया वर्सेस ओमान मैच लो स्कोरिंग रहा था, मगर मैच सुपर ओवर में गया था। वहीं स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 ओवर में 90 रन ठोके थे, मगर बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो पाया था।

न्यूयॉर्क के बाद केंसिंग्टन ओवल में तेज गेंदबाजों ने सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं। यहां की पिच तेज गेंदबाजों को अधिक फेवर करती है। अभी तक तेज गेंदबाज बारबाडोस में 20.22 की औसत के साथ 59 विकेट चटका चुके हैं। इस वर्ल्ड कप में यहां एक ही बार 200 से ऊपर का स्कोर बना है, बाकी सभी का स्कोर 109 और 181 के बीच रहा है।

  • भारत ने इस मैदान पर अपना एकमात्र मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था, जब टीम इंडिया ने 181 रन बोर्ड पर लगाए थे। वहीं साउथ अफ्रीका इस वर्ल्ड कप में यहां पहला मैच खेलेगी।
  • बारबाडोस में टीमों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद किया है।
  • बारबाडोस केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम आंकड़े और रिकॉर्ड्स

मैच- 32

  • पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 19 (59.38%)
  • टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 11 (34.38%)
  • टॉस जीतकर जीते गए मैच- 19 (59.38%)
  • टॉस हारकर जीते गए मैच- 11 (34.38%)
  • हाइएस्ट स्कोर- 224/5
  • लोएस्ट स्कोर- 80
  • हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 172/6
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए औसतन स्कोर- 153

भारत और साउथ अफ्रीका की टी20 वर्ल्ड कप में कुल 6 बार भिड़ंत हुई है जिसमें 4 बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है तो दो बार अफ्रीकी टीम को जीत मिली है। इस संस्करण में ये दोनों टीमों की पहली भिड़ंत है।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version