साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में भारतीय टीम को प्लेइंग इलेवन चुनने में माथापच्ची करनी पड़ सकती है. केएल राहुल के बाहर होने के बाद ऋषभ पंत कप्तानी करने जा रहे हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज (9 जून) पहला मुकाबला खेला जाना है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम दोनों टीमों के बीच यह टक्कर है. भारत फिलहाल आईसीसी की टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर है, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम चौथे नंबर पर है. भारतीय टीम लगातार 12 टी20 मैच जीतकर विजय रथ पर सवार पर है. वहीं, साउथ अफ्रीका ने पिछले पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से चार में जीत हासिल की.
केएल-कुलदीप हो चुके बाहर
सीरीज की शुरुआत से पहले भारत को तगड़ा झटका लगा, जब कप्तान केएल राहुल और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए. केएल राहुल की अनुपस्थिति में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. दूसरी ओर टेम्बा बावुमा साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं.
गायकवाड़-ईशान करेंगे ओपनिंग!
केएल राहुल के आउट होने के बाद अब पहले टी20 में ईशान किशन के साथ ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है. वहीं, दिनेश कार्तिक को भी प्लेइंग इलेवन में चांस दिया जा सकता है. इस मैच को लेकर सबकी निगाहें उमरान मलिक पर टिकी हुई हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस तेज गेंदहबाज का डेब्यू होता है या नहीं.
भारत का रहा है दबदबा
साउथ अफ्रीका और भारत ने अब तक इस प्रारूप में एक-दूसरे के खिलाफ 15 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को नौ, जबकि साउथ अफ्रीका को छह मैचों में जीत मिली. अबकी बार दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक सीरीज होने की उम्मीद है. हालांकि केएल राहुल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे प्लेयर्स की गैरमौजूदगी टीम इंडिया को खल सकती है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक.
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वेन डर डुसेन, एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, एनरिक नोर्किया