Why Team India Wearing Black Arm Bands : भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली भी इस मैच से वापसी कर रहे हैं. इस मुकाबले में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरे. बतौर क्रिकेट फैन मन में सवाल जरूर उठेगा कि आखिर ऐसा क्यों? आइए इसके पीछे की वजह भी जान लेते हैं. इस मुकाबले का टॉस श्रीलंका ने जीता और पहले बैटिंग चुनी. भारतीय टीम ने इससे पहले टी20 सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की थी. यह सीरीज सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने खेली.
ब्लैक आर्मबैंड पहनने की ये है वजह
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हेड कोच रहे अंशुमान गायकवाड़ के निधन पर शोक जताने के लिए काली पट्टी बांधकर यह मुकाबला खेल रही है. बीते दिनों दिग्गज भारतीय क्रिकेटर अंशुमन की मौत से क्रिकेट जगत में मातम पसर गया था. अंशुमान लंबे समय से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ रहे थे. 1975 से 1987 तक भारत के लिए उन्होंने 40 टेस्ट मैच और 15 वनडे मैच खेले. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने 1997 से टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में भी काम किया और 1998 के ट्राई नेशन टूर्नामेंट सहित कई बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई.
Team India is wearing black armbands today in memory of former Indian cricketer and coach Aunshuman Gaekwad, who passed away on Wednesday.
— BCCI (@BCCI) August 2, 2024
8 महीने बाद ODI खेल रहे रोहित-विराट
रोहित शर्मा और विराट कोहली 8 महीने के लंबे अंतराल के बाद वनडे फॉर्मेट का कोई मुकाबला खेल रहे हैं. आखिरी बार ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज 19 नवंबर 2023 को हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल में नजर आए थे, जहां भारत खिताब जीतने से चूक गया था. उसके बाद से विराट-रोहित ने कोई भी वनडे मैच नहीं खेला. अब श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में खेल रहे हैं. जाहिर है यहां से टीम इंडिया को अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारियां करनी हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका : पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालागे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज.
Read Also:
- Champions trophy 2025 : चैंपियन ट्रॉफी से पहले हरभजन सिंह ने पाकिस्तान को दिखाई उसकी औकात, सोशल मीडिया पर बवाल
- 180MP कैमरा वाला Honor Magic 6 Pro नया स्टाइलिश फोन, जानिए कीमत
- 32GB रैम वाला लैपटॉप 140W की फास्ट चार्जिंग के साथ, जानिए कीमत