Home News IND vs SL 1st ODI: हार्दिक पंड्या की ये गलती, किंग कोहली...

IND vs SL 1st ODI: हार्दिक पंड्या की ये गलती, किंग कोहली के शतक को खतरे में डाल सकती थी, देखें वीडियो

0
IND vs SL 1st ODI: हार्दिक पंड्या की ये गलती, किंग कोहली के शतक को खतरे में डाल सकती थी, देखें वीडियो

IND vs SL 1st ODI: हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya) की ये गलती, किंग कोहली(King Kohli) के शतक को खतरे में डाल सकती थी आपको बता दें भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी(Guwahati) में खेला जा चुका है।

जहां श्रीलंका(Sri Lanka) के कप्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वहीं भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 306 रन ही बना पाई। लेकिन इस मुकाबले के बीच में कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर सब हैरान रह गए।

हार्दिक पांड्या विराट कोहली को इस तरह करा देते आउट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी थी। रोहित शर्मा और गिल शानदार फॉर्म में नजर आए जहां कप्तान रोहित के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे कोहली ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन देते हुए 113 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं विराट की पारी के दौरान हार्दिक पांड्या मैं कोहली को कुछ ऐसा कह दिया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

https://twitter.com/binu02476472/status/1612767762006560770?s=20&t=V_-NzxS3ebmDqlknJvzVew

विराट कोहली की पारी के दौरान हुई थी यह घटना

दरअसल विराट की पारी के दौरान ही गेंदबाज रजिथा गेंदबाजी मैदान पर गेंदबाजी कर रहे थे। कोहली ने लेगब साइड में शॉट खेला और खेलते हुए दौड़ पड़े तो रन के लिए दौड़ लगाने लगे। लेकिन दूसरे छोर पर खड़े हार्दिक पांड्या ने दूसरे दिन के लिए मना किया जिस पर कोहली खूब नाराज हुए हालांकि विराट ने हार्दिक को कुछ कहा नहीं।

श्रीलंका के खिलाफ विराट की शतकीय पारी

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले ओडीआई में शानदार शतक की पारी खेली । कोहली ने 7 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन बनाए जिसमें खिलाड़ी के नाम पर 12 चौके और 1 छक्के भी रहे हालांकि इसी के साथ विराट कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के महा रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया

इसी भी पढ़ें – गोली की रफ़्तार से गेंद फेकते है उमरान मलिक, फेंक दी अब तक की सबसे घातक गेंद, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, गेंद की रफ़्तार जानकर कहोगे सच में

Exit mobile version