Home News IND VS SL 1ST T20I Ishan Kishan: ईशान किशन के इस...

IND VS SL 1ST T20I Ishan Kishan: ईशान किशन के इस कैच ने जीता फैंस का दिल वीडियो देख आपको यकीन नहीं होगा, देखें वीडियो

0
IND VS SL 1ST T20I Ishan Kishan: ईशान किशन के इस कैच ने जीता फैंस का दिल वीडियो देख आपको यकीन नहीं होगा, देखें वीडियो

Ishan Kishan Fielding: ईशान किशन(Ishaan Kishan) के इस कैच ने जीता फैंस का दिल वीडियो देख आपको यकीन नहीं होगा भारतीय टीम ने श्रीलंका को पहले टी20 मैच में 2 रनों से हरा दिया. भारत की तरफ से स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन(Ishaan Kishan) ने शानदार कैच लपका, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. हर्षल पटेल आसानी से चरिथ असालंका का कैच लपक सकते थे, मगर ईशान किशन(Ishaan Kishan) ने उन्हें रुकने का इशारा किया और फिर अद्भुत कैच लपक लिया

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मैच 2 रन से जीत लिया है. दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल को छोड़कर बाकी तो भारतीय बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं कर पाए, मगर जीत गेंदबाजों के नाम रही, जिन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका ही नहीं दिया. फील्डिंग भी कमाल की रही. यहीं नहीं ईशान किशन का एक कैच तो काफी चर्चा में है. उन्होंने चीते ही तरह कैच को लपका. बात 8वें ओवर की है. उमरान मलिक की गेंद पर चरिथ असालंका ने पुल करने की कोशिश की, मगर गेंद पर उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लगा.

इसे भी पढ़ें- India vs Sri Lanka 1st T20I Match: क्या आप जानते है हार्दिक पंंड्या ने अक्षर पटेल से ही क्यों डलवाया आखिरी ओवर? हार्दिक ने किया बड़ा खुलासा

गेंद फाइन लेग की तरफ हवा में चली गई. हर्षल पटेल डीप से आ रहे थे, मगर ईशान किशन की नजर गेंद पर थी. ऊपर देखते हुए वो पीछे भी तरफ भागे और हर्षल को रुकने का इशारा किया और फिर देखते ही देखते ईशान ने चीते की तरह हवा में गेंद को लपक लिया. उन्होंने कमाल की डाइव लगाई. कप्तान हार्दिक पंड्या को भी ये देखकर यकीन नहीं हुआ और वो हंसने लगे.

ईशान किशन ने पकड़ा शानदार कैच

श्रीलंका की पारी का 8वां ओवर उमरान मलिक ने किया. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज चरित असलंका ने बड़ा स्ट्रोक लगाने की कोशिश, लेकिन गेंद ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई और गेंद फाइन की तरफ से चली गई. जहां अक्षर पटेल खड़े थे, लेकिन विकेटकीपर ईशान किशन ने कमाल की फुर्ती दिखाते हुए. अक्षर पटेल को रुकने का इशारा किया और कैच लपक लिया. बेहतरीन फील्डिंग की वजह से वह हर जगह वाहवाही लूट रहे हैं.

ईशान किशन के इस कमाल के कैच की हर कोई तारीफ कर रहा है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने ट्वीट करके कहा कि हाल के दिनों में किसी विकेटकीपर का लिया गया सबसे बेहतरीन कैच.

बैटिंग में भी दिया योगदान

शानदार फील्डिंग के अलावा ईशान किशन ने विस्फोटक बल्लेबाजी से भी योगदान दिया है. भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी. जब शुभमन गिल मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन भी सस्ते में आउट हो गए. लेकिन तब ईशान किशन ने कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला. उन्होंने 37 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 लंबे छ्क्के शामिल थे.

इसे भी पढ़ें- Sanju Samson’s career: संजू सैमसन की ये छोटी मिस्टेक करियर का कर सकती है खात्मा

Exit mobile version