Home News IND vs SL 2nd T20 India lost: श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे हार्दिक...

IND vs SL 2nd T20 India lost: श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे हार्दिक सेना पूरी पस्त नजर आयी, श्रीलंकाई गेंदबाजों ने भारत को लगातार दिए एक के बाद एक झटके

0
IND vs SL 2nd T20 India lost: श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे हार्दिक सेना पूरी पस्त नजर आयी, श्रीलंकाई गेंदबाजों ने भारत को लगातार दिए एक के बाद एक झटके

IND vs SL 2nd T20: श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे हार्दिक सेना पूरी पस्त नजर आयी, श्रीलंकाई गेंदबाजों ने भारत को लगातार दिए एक के बाद एक झटके आपको बता दें इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. इस मैच श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए हैं. जिसके जबाव में भारत ने 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवर में 4 विकेट पर 39 रन बना चुके हैं.

भारत के शुरुआती हालात कुछ ऐसे थे – 39/4

भारत के लिए शुबमन गिल और ईशान किशन पारी की शुरूआत करने आए. भारत की शुरूआत खराब रही और टीम को पहला झटका दूसरे ओवर की पहली गेंद पर लगा. ईशान किशन 2 रन बनाकर कसुन राजिथा का शिकार बने. इसके बाद शुबमन गिल भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रूक पाए और 5 रन बनाकर दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर राजिथा का दूसरा शिकार बने.

इसे भी पढ़े – वाह अक्षर क्या शॉट है! अक्षर ने खड़े होकर ठोक दिये तीन लगातार तीन लंबे छक्के, छक्के देख बॉलर के उड़े होश देखें वीडियो

भारत के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. डेब्यू बॉय राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 5 रन बनाकर दिलशान मदुशंका का शिकर बने. जिसके बाद भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव ने 21 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी पारी को मिलकर संभाला.

इसके बाद हार्दिक पांड्या 4.4 ओवर में चमिका करुणारत्ने की गेंद पर कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट हो गए. पांड्या ने टीम के लिए 12 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 12 रन बनाए. ताजा खबर लिखे जाने तक भारत ने पावरप्ले के 6 ओवर में 4 विकेट खोकर रन बना चुका है. इस समय भारत के लिए क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा रन बनाकर खेल रहे हैं.

श्रीलंका की पारी – 206/6

श्रीलंका के लिए पथुम निसानका और कुसल मेंडिस ने पारी की शुरूआत की.भारत को पहला झटका युजवेंद्र चहल ने दिया. उन्होंने ने कुसल मेंडिस को पवेलियन की राह दिखाई. इस मैच में कुसल मेंडिस ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. उन्होंने 31 गेंदों में 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के भी लगाए. इसके बाद 10 वें ओवर की पहली गेंद पर उमरान मलिक ने भानुका राजपक्षे को 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

सस्ते में ये बल्लेबाज लौटे पवेलियन

इसके बाद धनंजय डी सिल्वा 3, वानिंदु हसरंगा 0, चरित असलंका 37, दासुन शानका और चमिका करुणारत्ने ने रन बनाए. इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शानका ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर दिया है. उन्होंने अपनी 50 रन की पारी में 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए. उन्होनें श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. वहीं भारत के लिए उमरान मलिक ने तीन और अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए.

IND vs SL 2nd T20 Cricket Match Highlights: श्रीलंका ने दूसरे इंटरनेशनल टी20 मुकाबले में भारत को रोमांचक मुकाबले में 16 रनों से हरा दिया है. भारत की जीत के लिए 20 ओवर में 207 रन चाहिए थे. इसके जवाब में भारत 20 ओवर में 8 विकेट पर 190 रन ही बना पाई. भारत की ओर सबसे ज्यादा रन अक्षर पटेल ने बनाया. उन्होंने 31 गेंद पर 61 रन बनाए जिसमें 6 छक्के और 3 चौके शामिल हैं. इसके अलावा सुर्य कुमार यादव ने 36 गेंद पर 51 रन बनाए. श्रीलंका के तीन गेंदबाजों ने 2-2 विकेट चटकाए. इससे पहले कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने दिखाया दम

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 206 रन का विशाल स्कोर बनाया. धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई ओपनर्स ने टीम को मजबूत शुरुआत दी. भारत की ओर से उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. शिवम मावी ने भी 2 विकट झटके. लेकिन स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए आज का दिन बहुत खराब रहा. उन्होंने मात्र दो ओवर 37 रन लुटाए. इसमें उन्होंने 5 नोबॉल भी फेंके.

राजकोट में होगा सीरीज का आखिरी मुकाबला

3 मैचों की सीरीज में श्रीलंका ने दूसरे टी20 मुकाबले में जीत के साथ 1-1 से बराबरी कर ली है. इससे पहले 3 जनवरी को हुए पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 2 रन से हरा दिया था.भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और सीरीज का अंतिम मैच गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा. तीसरा मुकाबला 7 जनवरी को शाम 7 बजे से शुरू होगा.

इसे भी पढ़े –संजू सैमसन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी में हुए फ्लॉप तो फिर फील्डिंग में छोड़ दिया कैच, इसलिए हार्दिक को मजबूर होकर करना पड़ा बाहर देखें वीडियो

Exit mobile version