IND vs SL 2nd T20 Lost india: भारतीय तेज गेंदबाज(indian fast bowler) उमरान मलिक को (UMRAN MALIK) ने गुरूवार को श्रीलंका के खिलाफ पुणे के हाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में गेंद से तबाही मचा दी. जहां सभी गेंदबाज की श्रीलंकाई बल्लेबाज धुनाई कर रहे थे. वहां उमरान ने श्रीलंका के बल्लेबाजों के अपनी तेज-तर्रार गेंद से छक्के छुड़ा दिए.
उमरान ने मचाई तबाही तो बल्लेबाज बोला बम है क्या
इस मैच में उमरान मलिक ने कुल 4 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उन्होंने भानुका राजपक्षे को 2, चरित असलंका को 37 और वानिंदु हसरंगा को 0 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. उमरान ने अपनी आग उगलती गेंदों से श्रीलंका के बल्लेबाजों को अपने सामने ज्यादा रन नहीं बनाने दिए.
उमरान मलिक ने 10 वें ओवर की पहली गेंद पर भानुका राजपक्षे को 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. सरंगा क्रीज पर जमने की कोशिश में थे कि उमरान मलिक ने उनके होश ही उड़ा डाले.चेरित असलांका 18 गेंदों में 4 छक्के ठोक 37 रन बनाकर खेल रहे थे. तब उन्हें कैच आउट कर दिया.
I. C. Y. M. I! @umran_malik_01's timber strike to dismiss Bhanuka Rajapaksa 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/Fs33WcZ9ag #TeamIndia | #INDvSL pic.twitter.com/ws8mPgS7oq
— BCCI (@BCCI) January 5, 2023
जानिए कैसा था श्रीलंकाई मैच की पहली इनिंग
इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बना लिए हैं. श्रीलंका के लिए दासुन शनाक ने 56 और कुसल मेंडिस ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. हीं भारत के लिए उमरान मलिक ने तीन और अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए.
भारत-श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11
भारत
ईशान किशन |
श्रीलंका
पथुम निसानका |
इसे भी पढ़े – वाह अक्षर क्या शॉट है! अक्षर ने खड़े होकर ठोक दिये तीन लगातार तीन लंबे छक्के, छक्के देख बॉलर के उड़े होश देखें वीडियो