IND vs SL 3rd ODI : भारत ने श्रीलंका को एकदिवसीय सीरीज में क्लीन-स्वीप कर दिया है. आज खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने श्रीलंका को 317 रन से हरा दिया. इस मैच में भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और शुभमन गिल के शतक की मदद से 50 ओवर में 390 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में पूरी श्रीलंकाई टीम सिर्फ 73 रन बना सकी और मैच 317 रनों से हार गई. इस मैच में कुल 9 रिकॉर्ड बने हैं, जिसको हम एक-एक करके आपको बताते हैं.
इसे भी पढ़ें – Virat Kohli Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या की इस हरकत से आगबबूला हुए विराट कोहली, बीच मैदान में करने लगे बहस, देखें वीडियो
विराट कोहली ने लगा दिया रिकॉर्ड का पहाड़
Technically VK is 3 hundreds short of overtaking SRT's 49 in the 50-over format. But at an avg of 57.4 after 267 matches across 14 years, there's no debate at least in my mind any longer.
In ODIs — He's well & truly the king already. From here, only longevity is a question.
+
— KSR (@KShriniwasRao) January 15, 2023
- विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारतीय सरजमीं पर 21वां वनडे शतक जड़ा है. किसी एक देश में वनडे फॉर्मेंट में सबसे ज्यादा सचिन तेंदुलकर के 20 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
- विराट कोहली अब सचिन के 49 शतकों के सिर्फ 3 शतक दूर है. विराट ने इस मैच में अपना 46 वां शतक लगाया है.
- विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे फॉर्मेंट में 10 शतक जड़े हैं, एक टीम के खिलाफ ये किसी बल्लेबाज का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. विराट से पहले सचिन तेंदुलकर के पास यह रिकॉर्ड था.
- विराट कोहली ने आज श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़कर वनडे क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे अब सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, रिकी पोंटिंग और सनथ जयसूर्या ही रह गए हैं.
- विराट कोहली ने अपने करियर में 5वीं बार वनडे क्रिकेट में 150 रनों का आकड़ा पार किया है. इस मैच में विराट ने 8 छक्को की मदद से 166 रनों की पारी खेली.
शुभमन गिल ने भी दिखाया अपना दम खम
- शुभमन गिल ने आज वनडे क्रिकेट में तेजी से 100 चौके पूरे कर लिए हैं.
- भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल आज अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा है.
- भारतीय टीम ने वनडे करियर में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इस टीम ने 317 रनों से मुकाबला जीता है. वनडे में किसी भी टीम ने इतने बड़े अंतर से जीत दर्ज नहीं किया है.
- दिलचस्प बात है कि आज धनंजय डी सिल्वा खेल नही रहे थे लेकिन फिर भी उन्होंने एक रिकॉर्ड बना दिया. धंनजय डी सिल्वा ने आज 100 कैच इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे कर लिए हैं.
इसे भी पढ़ें – IND vs SL 3rd T20I : बुरी तरह सीरीज हारने के बाद दासुन शनाका ने कही ऐसी बात की जीत लिया 130 करोड़ भारतीयों का दिल