Home News IND vs SL 3rd T20I : बुरी तरह सीरीज हारने के बाद...

IND vs SL 3rd T20I : बुरी तरह सीरीज हारने के बाद दासुन शनाका ने कही ऐसी बात की जीत लिया 130 करोड़ भारतीयों का दिल

0
IND vs SL 3rd T20I : बुरी तरह सीरीज हारने के बाद दासुन शनाका ने कही ऐसी बात की जीत लिया 130 करोड़ भारतीयों का दिल

IND vs SL 3rd T20I : बुरी तरह सीरीज हारने के बाद दासुन शनाका(Dasun Shanaka) ने कही ऐसी बात की जीत लिया 130 करोड़ भारतीयों का दिल आपको बता दें कि भारत ने श्रीलंका(Sri Lanka) को तीसरे वनडे (IND vs SL) मुकाबले में 317 रनों से हरा दिया है।

टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए 391 रनों का टारगेट दिया था जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 73 रन ही बना सकी। भारत की ओर से विराट कोहली ने नाबाद 166 रनों की पारी खेली।

श्रीलंकाई कप्तान ने भारत को दी सीरीज जीत की बधाई

सीरीज में हारने के बाद दासुन शनाका टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं थे। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “यह निराशाजनक है। हम ऐसा मैच नहीं चाहते थे लेकिन कभी-कभी ऐसा हो जाता है। गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को सीखने की जरूरत है। इन पिचों पर विकेट कैसे लें और रन कैसे बनाएं।

इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है (बंडारा और वांडरसे के बारे में अपडेट पर)। सकारात्मक क्रिकेट खेलना महत्वपूर्ण है। अगर लड़कों ने इरादा दिखाया तो गेंदबाजी अलग होगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते समय हमें इरादे से खेलने की जरूरत है। मैं इस स्तर की क्रिकेट खेलने के लिए भारतीय टीम को बधाई देना चाहता हूं।”

भारत के लिए छाए कोहली, गिल और सिराज

भारत ने वनडे इंटरनेशनल इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। 391 रनों के सामने श्रीलंकाई टीम 73 रनों पर ढेर हो गई। पहले बैटिंग करते हुए इस तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने रनों का अंबार लगा दिया। विराट कोहली ने नाबाद 166 रनों की पारी खेली और फिर शुभमन गिल ने भी विपक्षी गेंदबाजों की धुनाई करते 116 रन बना डाले।

नतीजतन भारतीय टीम ने 50 ओवरों में पांच विकेट पर 390 रन बना डाले थे। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए। उन्होंने लगातार तीसरे वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया और शुरुआत में ही श्रीलंका के विकेट चटका के उन्हे परेशान कर दिया। हालांकि वह अपने वनडे करियर के पहले फायफर से चूक गए।

इसे भी पढ़ें – Virat Kohli Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या की इस हरकत से आगबबूला हुए विराट कोहली, बीच मैदान में करने लगे बहस, देखें वीडियो

Exit mobile version