IND vs SL, 1st T20 : भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से पल्लेकेले में खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के 2 खूंखार तेज गेंदबाज जमकर गदर मचाएंगे. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में ये 2 खूंखार तेज गेंदबाज कप्तान सूर्यकुमार यादव के सबसे घातक हथियार साबित होंगे. भारत के लिए जब ये 2 तेज गेंदबाज एक साथ फास्ट बॉलिंग करेंगे तो इनकी जोड़ी मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसी घातक होगी.
टीम इंडिया के ये 2 गेंदबाज पहले टी20 में मचाएंगे गदर
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया है. जसप्रीत बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप के बाद से आराम दिया गया है. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी का आगाज करेंगे. मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए ब्रह्मास्त्र साबित होंगे.
श्रीलंका में पैदा कर देंगे तबाही का खौफ!
Mumbai to Pallekele via Colombo ✈️ 🚌#TeamIndia have reached Sri Lanka 🇱🇰#SLvIND pic.twitter.com/ffDYJOV7wm
— BCCI (@BCCI) July 22, 2024
मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह दोनों ही 140+ Kmph की गति से गेंदबाजी करने में माहिर हैं. मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 41 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. मोहम्मद सिराज ने टेस्ट में 74 विकेट, वनडे मैचों में 68 विकेट और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 13 विकेट झटके हैं. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह घातक यॉर्कर मारने में माहिर हैं. अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल खेलते हैं और वह अपनी खतरनाक तेज गेंदबाजी का नमूना दिखा चुके हैं.
दुनियाभर के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए
अर्शदीप सिंह ने दुनियाभर के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए हैं. अर्शदीप सिंह के पास बदल-बदल कर ‘वाइड यॉर्कर’ और ‘ब्लॉक-होल’ में गेंदबाजी करने की क्षमता है. अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए 6 वनडे और 52 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. अर्शदीप सिंह ने वनडे मैचों में 10 विकेट और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 79 विकेट झटके हैं. अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा 17 विकेट झटके थे.
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया
टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
भारत बनाम श्रीलंका
टी20 सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार):
- पहला टी20 मैच – 27 जुलाई, शाम 7.00 बजे, पल्लेकेले
- दूसरा टी20 मैच – 28 जुलाई, शाम 7.00 बजे, पल्लेकेले
- तीसरा टी20 मैच – 30 जुलाई, शाम 7.00 बजे, पल्लेकेले
वनडे सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार):
- पहला वनडे मैच, 2 अगस्त, दोपहर 2:30 बजे, कोलंबो
- दूसरा वनडे मैच, 4 अगस्त, दोपहर 2:30 बजे, कोलंबो
- तीसरा वनडे मैच, 7 अगस्त, दोपहर 2:30 बजे, कोलंबो
Read Also:
- एक भी iPhone 15 खरीदें थोक के भाव, फटाफट बुक करें
- नए लुक में तहलका मचाने आ रहा Xiaomi 14 CIVI का धाँसू फोन, तुरंत जानिए Launch Date
- IND vs SL : श्रीलंका पहुंच कर कोच गंभीर ने दिखाया जोश, बिना ब्रेक प्रैक्टिस में जुटी टीम इंडिया, देखें वीडियो