Home News IND vs SL T20I : Big News! श्रीलंका के ये शेर पड़ेंगे...

IND vs SL T20I : Big News! श्रीलंका के ये शेर पड़ेंगे टीम इंडिया पर भारी, आकड़ें देख भारतीय फैंस के उड़े होश

0
IND vs SL T20I : Big News! श्रीलंका के ये शेर पड़ेंगे टीम इंडिया पर भारी, आकड़ें देख भारतीय फैंस के उड़े होश

IND vs SL T20I: श्रीलंका की टीम भारतीय(team indian) सरजमीं पर इंडियन टीम (IND vs SL) के साथ अपनी पहली सीरीज खेलने वाली है. श्रीलंका की टीम टी20 में मजबूत टीम माने जीती है. श्रीलंका की टीम में साल 2022 में टी20 फॉर्मेंट में खेले गए एशिया कप(asia cup) को अपने नाम किया था. ऐसे में भारतीय टीम एशियाई चैंपियनंस(Asian Champions) को हलके में लेने की भूल नहीं करेंगे.

श्रीलंका की टीम में इस बार कई अच्छे और भरोसेमंद खिलाड़ी मौजूद हैं. लेकिन टीम के कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो शानदार खेल दिखाते हुए गदर मचा सकते हैं. तो आईए इस मैच से पहले आपको हम श्रीलंका के दो ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जो अगर मैच में चल गए तो इंडिया को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ जाएंगा.

1 – पाथुम निसांका

श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसांका भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में बड़े खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. निसांका ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. निसांका 36 टी20 मैचों में 114.2 की स्ट्राइक रेट के साथ 1015 रन बनाए हैं.

2– भानुका राजपक्षे

भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) का जलवा पूरी साल बरकरार रहा. उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने बल्ले से गदर मचा रखा. इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के लिए कई मौकों पर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैच जिताए हैं. राजपक्षे ने 36 टी20 मैचों में 135.1 की स्ट्राइक रेट के साथ 666 रन बनाए हैं.

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है. इस मैच की शुरूआत शाम 7 बजे शुरू होगी. जबिक टॉस 6:30 मिनट पर होगा. इस मैच का प्रसारण डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव-स्ट्रीम के जरिए किया जाएगा. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच का सीधा प्रसारण होगा.

मैच – पहला टी20

  1. तारीख और दिन – 3 जनवरी 2023, मंगलवार
  2. समय – शाम को 7 बजे (7 pm IST)
  3. टॉस – साढ़े 6 बजे (6:30 pm IST)
  4. स्थान – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (VC), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.

Exit mobile version