IND VS SL T20I: T20I सीरीज से पहले बदल गयी टीम इंडिया की जर्सी, कलर ऐसा जो आपको दीवाना बना देगा आपको बता दें, श्रीलंका और भारत के बीच कल यानी 3 जनवरी को टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज में बीसीसीआई ने सख्त फैसला लेते हुए सभी सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है.
यहाँ जानिए कैसे नजर आएगी नई जर्सी
इस सीरीज से रोहित-राहुल और विराट कोहली बाहर हैं. इस बीच ख़बर है कि पहले टी-20 मैच से पहले टीम इंडिया की जर्सी में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. श्रीलंका सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) की जर्सी पर एमपीएल का लोगो देखने को मिला करता था
लेकिन नई साल की शुरुआत के साथ ही भारतीय टीम की जर्सी से एमपीएल का लोगो हट गया है. भारतीय टीम की जर्सी का टाइटल स्पॉन्सर एमपीएल की जगह अब किलर ब्रांड बन गया है. टीम इंडिया अब किलर ब्रांड वाले लोगो की जर्सी से साथ मैदान पर दिखाई देगी. नई ब्रांड वाली जर्सी का एक फोटो स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.
इसे भी पढ़ें – मैच पहले श्रीलंका टीम ने किया बड़ा बदलाव, टीम इंडिया के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले इस धाकड़ खिलाड़ी को किया शामिल
इस प्रकार होगा भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल
श्रीलंका के भारत दौरे पर पहले टी20 सीरीज खेला जाएगा. टी20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में और तीसरा और अंतिम मैच 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है. इस सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों का वनडे सीरीज भी होगा. वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में तो दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में होना है. तीसरा और अंतिम वनडे 15 जनवरी को केरल के तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा.
इस प्रकार नजर आएगी भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.