IND vs SL T20I: श्रीलंका के खिलाफ पहला T20I Match इस धाकड़ खिलाड़ी के गैर मौजूदगी में खेला जायेगा हार्दिक पंड्या ने कर दिया साफ आपको बता दें भारत और श्रीलंका के बीच कल यानी 3 जनवरी को टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.
यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम(Wankhede Stadium) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज में बीसीसीआई ने सख्त फैसला लेते हुए सभी सीनियर खिलाड़ियों(Wankhede Stadium…) को टीम से बाहर कर दिया है. ऐसे में टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि इस सीरीज में वह सबसे ज्यादा क्या मिस करना वाले हैं.
हार्दिक पंड्या ने बयान में किया साफ(Hardik Pandya made it clear in the statement)
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा कि ऋषभ पंत का हमारे टीम में बहुत अधिक महत्व है. उन्होंने कहा कि, जाहिर तौर पर वह काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, लेकिन अब सभी जानते हैं कि स्थिति क्या है. अगर टीम में ऋषभ पंत होते तो बहुत फर्क पड़ता है. उनकी गैरमौजूदगी कुछ ऐसा है जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते हैं.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आगे कहा कि, जो हुआ वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इस पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं था और एक टीम के रूप में हम उनके (पंत) जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. हमारी प्रार्थना हमेशा उसके साथ है. हम कामना करते हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए.
ऋषभ पंत का एक्सीडेंट होना बेहद दुखद (Rishabh Pant’s accident is very sad)
ऋषभ पंत की कार का दिल्ली से घर लौटते समय बड़ा हादसा हो गया, रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झील के समीप मोड पर उनकी कार कर एक्सीडेंट हो गया, ऋषभ को देहरादून के मैक्स अस्पताल से दिल्ली एम्स लाया जा रहा था, लेकिन अब बताया जा रहा है कि उनका इलाज देहरादून में ही होगा और अब वह खतरे से बाहर हैं.
इस प्रकार होगी इंडियन प्लेइंग 11टीम(Indian playing 11 team will be like this)
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.
Read Also: IND VS SL T20I: T20I सीरीज से पहले बदल गयी टीम इंडिया की जर्सी, कलर ऐसा जो आपको दीवाना बना देगा