IND vs SL ODI: श्रीलंका सीरीज की क्या ख़त्म हुई इन खिलाड़ियों का कट गया पत्ता, ये खिलाड़ी बने बड़ी वजह आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज(Three match T20 series) खेली जा चुकी है, जिसको भारत ने 2-1 से अपने नाम किया है, वहीं श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की 19वीं बड़ी जीत है।
जहां इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं। जिन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है। वहीं खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बाद टीम के कप्तान और कोच के सामने एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है।
टीम इंडिया के लिए ओपनिंग जोड़ी बनी सिरदर्द
श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में रोहित शर्मा केएल राहुल और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम मिला है, तो वहीं उनकी जगह टीम में गिल और ईशन किशन को मौका दिया गया था। लेकिन यह दोनों ही खिलाड़ी इस मौके को भुनाने में नाकामयाब साबित हुए। श्रीलंका के खिलाफ इन दोनों के खराब प्रदर्शन को देखने के बाद अब टीम की ओपनिंग जोड़ी कोच राहुल द्रविड़ और T20 कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए बड़ा सिरदर्द बन गई है।
भारतीय टीम की डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका मिला था। अर्शदीप सिंह ने दूसरे टी-20 मुकाबले में पांच वाइड बॉल डाली थी तो वही उमरान मलिक ने रन लुटाकर विकेट हासिल किए। वहीं चहल ने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया, जबकि हार्दिक ने टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में भारतीय टीम की डेट ओवर में गेंदबाजी कोच के लिए एक बड़ा सिरदर्द बनी हुई है
इसे भी पढ़ें – Big News! भारत-श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच गुवाहाटी में होगा, जानिए कैसा रहेगा मौसम या बारिश दिखाएगी अपना रूद्र रूप