IND vs WI 2nd test: भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली ने शुक्रवार, 21 जुलाई को त्रिनिदाद के क्वींस ओवल पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपना 29वां टेस्ट शतक लगाया।
विराट ने धराशाही किया मास्टरब्लास्टर सचिन का रिकॉर्ड!
सचिन तेंदुलकर ने अपने शुरुआती करियर में 499 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 569 पारियों में 48.51 की शानदार औसत से 24 हजार 8 सौ 39 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने नाबाद 248 रन की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान सचिन 75 शतक और 114 अर्धशतक लगाने में सफल रहे. इसके बाद सचिन ने वनडे फॉर्मेट में अपने करियर का 500वां मैच खेला. उस मैच में वह सिर्फ 35 रन ही बना सके थे. इस तरह सचिन के नाम 500 मैचों में 24,874 रन और 75 शतक थे.
Virat Kohli kisses his wedding ring when he completed his Hundred and also celebrating his century like Shubman Gill.#ViratKohli𓃵pic.twitter.com/bWkR3BD9KG
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) July 21, 2023
13 रन बनाते ही कोहली ने इतिहास रच दिया
विराट कोहली की बात करें तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने पर 87 रन बनाकर नाबाद लौटे। आज अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के इस 500वें मैच के दूसरे दिन 13 रन बनाते ही उन्होंने 76वां शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 500 मैचों में 75 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
A magnificent CENTURY by @imVkohli in his landmark game for #TeamIndia 👏👏
This is his 29th 💯 in Test cricket and 76th overall 🫡#WIvIND pic.twitter.com/tFP8QQ0QHH
— BCCI (@BCCI) July 21, 2023
नवीनतम मैच स्थिति
त्रिनिदाद टेस्ट के पहले दिन भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 80 रन की पारी खेली जबकि युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने 57 रन बनाए. वहीं, आज दूसरे दिन भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 101 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि रवींद्र जड़ेजा 48 रन बनाकर नाबाद हैं.
Read Also: Team India captain : रोहित-हार्दिक नहीं, अब ये खिलाड़ी बनेगा टी20 का नया कप्तान, अचानक आया बड़ा अपडेट