Home News IND vs WI 2nd test: विराट कोहली ने अपने 500वें मैच में...

IND vs WI 2nd test: विराट कोहली ने अपने 500वें मैच में 29वां शतक जड़कर धराशाही किया मास्टरब्लास्टर सचिन का रिकॉर्ड

0
IND vs WI 2nd Test: Virat Kohli smashes Masterblaster Sachin's record by scoring 29th century in his 500th match

IND vs WI 2nd test: भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली ने शुक्रवार, 21 जुलाई को त्रिनिदाद के क्वींस ओवल पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपना 29वां टेस्ट शतक लगाया।

विराट ने धराशाही किया मास्टरब्लास्टर सचिन का रिकॉर्ड!

सचिन तेंदुलकर ने अपने शुरुआती करियर में 499 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 569 पारियों में 48.51 की शानदार औसत से 24 हजार 8 सौ 39 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने नाबाद 248 रन की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान सचिन 75 शतक और 114 अर्धशतक लगाने में सफल रहे. इसके बाद सचिन ने वनडे फॉर्मेट में अपने करियर का 500वां मैच खेला. उस मैच में वह सिर्फ 35 रन ही बना सके थे. इस तरह सचिन के नाम 500 मैचों में 24,874 रन और 75 शतक थे.

13 रन बनाते ही कोहली ने इतिहास रच दिया

विराट कोहली की बात करें तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने पर 87 रन बनाकर नाबाद लौटे। आज अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के इस 500वें मैच के दूसरे दिन 13 रन बनाते ही उन्होंने 76वां शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 500 मैचों में 75 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

नवीनतम मैच स्थिति

त्रिनिदाद टेस्ट के पहले दिन भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 80 रन की पारी खेली जबकि युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने 57 रन बनाए. वहीं, आज दूसरे दिन भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 101 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि रवींद्र जड़ेजा 48 रन बनाकर नाबाद हैं.

Read Also: Team India captain : रोहित-हार्दिक नहीं, अब ये खिलाड़ी बनेगा टी20 का नया कप्तान, अचानक आया बड़ा अपडेट

Exit mobile version