टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शाम 7 बजे से क्विंस पार्क ओवल में खेला जाएगा. इस दौरे से पहले तक भारत-विंडीज के बीच कैरेबियाई धरती पर 9 वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसमें चार सीरीज वेस्टइंडीज के नाम रही, वहीं पांच सीरीज भारत ने जीती थीं. यदि आज का मैच भी भारतीय टीम जीतती है, तो यह पहली बार होगा, जब भारत वेस्टइंडीज टीम को उसी की जमीन पर किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी.
तीसरे वनडे में टीम इंडिया उतरेगी एक्सपेरिमेंट के साथ , इन प्लेयर्स को भी मिल सकता है मौका
IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा. मैच शाम 7 बजे से पोर्ट ऑफ स्पेन को स्टेडियम क्विंस पार्क ओवल में होगा. वैसे भारतीय टीम ने शुरुआती दो वनडे जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है.
यदि आज का मैच भी भारतीय टीम जीतती है, तो यह पहली बार होगा, जब भारत वेस्टइंडीज टीम को उसी की जमीन पर किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी. इससे पहले यह कारनामा कोई नहीं कर सका. ऐसे में इस बार शिखर धवन की कप्तानी में इतिहास रचने का मौका है.
IND vs WI: इन प्लेयर्स के पास T20 WC में जगह बनाने का केवल आखिरी मौका!
39 सालों से वेस्टइंडीज के सूपड़ा साफ होने का इंतजार
इस दौरे से पहले तक भारत-विंडीज के बीच कैरेबियाई धरती पर 9 वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसमें चार सीरीज वेस्टइंडीज के नाम रही, वहीं पांच सीरीज भारत ने जीती थीं. इस दौरान भारत का बेस्ट प्रदर्शन 2017 में रहा था, जहां उसने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की थी.
भारतीय टीम पहली बार 1983 में वनडे सीरीज खेलने वेस्टइंडीज गई थी. यानी कि 39 साल से भारतीय टीम वेस्टइंडीज को उसकी धरती पर वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ नहीं कर पाई है.
iPhone 14 की भारतीय कीमत का हुआ खुलासा! फैंस सुनकर हुए हैरान , आप भी चेक कीजिये प्राइस लिस्ट
रोहित ने बनाया था रिकॉर्ड
वैसे ओवरऑल देखा जाए तो टीम इंडिया ने सिर्फ एक बार ही वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया है. यह इसी साल फरवरी में रोहित शर्मा की कप्तानी में हुआ था. तब वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. उस जीत के साथ ही रोहित शर्मा ऐसे पहले भारतीय कप्तान बन गए थे जिनकी कप्तानी में भारत ने किसी वनडे सीरीज में विंडीज का सूपड़ा साफ किया था. हालांकि, यह सीरीज भारतीय जमीन पर खेली गई थी.
बेन स्टोक्स के संन्यास पर विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन कि , बेन स्टोक्स मुस्कराने लगे
वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज (भारत)
- 1983 वेस्टइंडीज 2-1 से जीता
- 1988-89 वेस्टइंडीज 5-0 से जीता
- 1996-97 वेस्टइंडीज 3-1 से जीता
- 2002 भारत 2-1 से जीता
- 2006 वेस्टइंडीज 4-1 से जीता
- 2009 भारत 2-1 से विजयी
- 2011 भारत 3-2 से जीता
- 2017 भारत 3-1 से जीता
- 2019 भारत 2-0 जीता
- 2022 भारत 2-0 से आगे
हुस्न की मलिका है पोलार्ड की वाइफ हद से ज्यादा है बोल्ड, हॉटनेस देखकर हो जाएंगे आप भी दीवाने!
विंडीज दौरे के लिए भारत की सेना इसप्रकार है :
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.