IND vs WI 3rd T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जा रही 5 मैचो की टी20 सीरीज का तीसरा मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी कर ली है.
India vs West Indies 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया. सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम को ये मैच हर हाल में जीतना था. भारतीय टीम ने ये मैच 7 विकेट से अपने नाम किया. धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस मैच में टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे. इस जीत के बाद भी भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे हैं.
सूर्या की तूफानी पारी में उड़ा वेस्टइंडीज
#SuryakumarYadav mr 360 is back s pic.twitter.com/npwRkk0rml
— Raushan Kumar (@yadav__raushan) August 8, 2023
इस मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और दोनों ओपनर सस्ते में पवेलियन लौट गए. लेकिन सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी के आगे वेस्टइंडीज के गेंदबाजी पूरी तरह फ्लॉप रहे. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा. सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के जड़े.
#INDvsWI
Missed a well deserved hundred but we'll played Surya Kumar Yadav 🔥🔥🔥🔥#SuryakumarYadavpic.twitter.com/fC6ZYyvpss— 👌👑🌟🌶️ (@superking1816) August 8, 2023
रोवमैन पोवेल ने भी खेली तूफानी पारी
इससे पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोवमैन पोवेल की 19 गेंद में नाबाद 40 रन की आतिशी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 159 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया था. सलामी बल्लेबाजी ब्रेंडन किंग (42) और काइल मायर्स (25) ने 46 गेंद में 55 रन की साझेदारी कर वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन कुलदीप यादव (28 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने मैच में वापसी की. पोवेल ने आखिरी दो ओवरों में तीन छक्के जड़कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. उन्होंने 19 गेंद की नाबाद पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए. किंग ने 42 गेंद की पारी में पांच चौका और एक छक्का लगाया जबकि मायर्स ने 20 गेंद की पारी में तीन चौका और एक छक्का जड़ा.
कुलदीप यादव रहे सबसे सफल गेंदबाज
भारत के लिए कुलदीप ने 3 विकेट लिए और अक्षर पटेल और मुकेश कुमार 1-1 विकेट लेने में सफल रहें. अब इस सीरीज के आखिरी दो मुकाबले लगातार खेले जाएंगे. 12 अगस्त और 13 अगस्त को भारत और वेस्टइंडीज की टीम आमने सामने होंगी. आखिरी दोनों मुकाबलों को अमेरिका में खेला जाना है. यह सारे के सारे मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से ही खेले जाएंगे.
Read Also: iPhone 16 Pro मॉडल का खुलासा! iPhone 15 से होगा बेहतर कैमरा डिज़ाइन