IND vs WI 4th T20 Pitch Report: भारत-वेस्टइंडीज के बीच आज पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला आज खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मुकाबले की पिच कैसी रहने वाली है।
IND vs WI 4th T20, Central Broward Regional Park Pitch Report: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला आज ( 12 अगस्त) खेला जाएगा। यह मुकाबला रात 8:00 बजे से सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में खेला जाएगा जोकि फ्लोरिडा, अमेरिका में स्थित है। आज के इस मुकाबले की पिच दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा मायने रखती हैं।
दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज टीम 2-1 से आगे चल रही है। अगर आज का मुकाबला वेस्टइंडीज टीम जीत जाती है तो वह सीरीज को अपने नाम कर लेगी। वहीं भारतीय टीम अपनी इज्जत बचाने के लिए हर हाल में इस मुकाबले को जीतना चाहेगी। जिस वजह से यह पिच काफी महतपूर्व भूमिका निभाने वाली है।
ऐसी होगी सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क की पिच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 मुकाबला सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में खेला जाएगा। ब्रोवार्ड रीजनल पार्क की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है। यहां पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है। वहीं बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों का जादू देखने को मिलता है। जिस वजह से टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे टी20 मुकाबले की सम्भावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन –
- शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव
- तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर)
- अक्षर पटेल, कुलदीप यादव
- अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन –
- ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स
- निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान)
- शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज़
- अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, और ओबेड मैककॉय।
Read Also: ICC World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम लिस्ट हुई जारी, यहाँ देखें टीम लिस्ट