Thursday, November 21, 2024
HomeSportsIND vs WI Latest Update : टीम इंडिया में शामिल हुआ बुमराह...

IND vs WI Latest Update : टीम इंडिया में शामिल हुआ बुमराह से भी खतरनाक तेज गेंदबाज, वेस्टइंडीज दौरे पर मचा देगा तबाही, जानिए कौन है ये खतरनाक गेंदबाज !

Ind vs Wi 1st Odi: वेस्टइंडीज के खिलाफ एक युवा तेज गेंदबाज टीम इंडिया के लिए बड़ा मैच विनर साबित हो सकता है. इस खिलाड़ी की तुलना जसप्रीत बुमराह से की जाती है.

विराट की फॉर्म में वापसी फिर से कराएगा ये दिग्गज खिलाड़ी जानकर आप हो जाएँगे शॉक्ड

India vs West Indies 1st Odi: शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 22 जुलाई से शुरू होने जा रही है. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाज टीम का हिस्सा नहीं हैं. टीम इंडिया में इस घातक खिलाड़ियों की कमी एक युवा तेज गेंदबाज पूरी करते हुए दिखाई देगा. इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय में लगातार शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह बनाई है. ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम का बड़ा हथियार साबित होगा.

वनडे में अब कोहली की जगह खा जाएगा ये बेहतरीन बल्लेबाज! माना जाता है भारत का सबसे खतरनाक प्लयेर

टीम इंडिया को मिला बुमराह से भी खतरनाक बॉलर

टीम इंडिया को मिला बुमराह से भी खतरनाक बॉलर
टीम इंडिया को मिला बुमराह से भी खतरनाक बॉलर

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच दौरे का पहला मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. इस मैच में सभी की नजर युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पर रहने वाली हैं. अर्शदीप सिंह ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना डेब्यू किया था. उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे टीम में भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. अर्शदीप की धारदार यॉर्कर गेंदबाजी की तुलना बुमराह जैसे तेज गेंदबाज से की जाती है.

India vs West Indies: वेस्टइंडीज दौरे पर भारत को सीरीज जिताएंगे ये खतरनाक प्लेयर्स, बनेंगे कप्तान शिखर का दाहिना हाथ

डेब्यू मैच में बरपाया कहर, बल्लेबाज हुए तबाह

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में अपना पहला ही और मेडन फेंका, टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्शदीप सिंह में पूरा भरोसा दिखाया और नहीं गेंद से गेंदबाजी कराई. अर्शदीप सिंह ने इस मैच में 3.3 और गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने सिर्फ 5.14 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए. उन्होंने इस प्रदर्शन से दिखा दिया है कि वे आने वाली सीरीजों में भी टीम का हिस्सा बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं.

भारतीय के बड़े दिग्गज की मांग- जीतनी है दुनिया तो बनाओ इस खिलाड़ी भारत का कप्तान

अभी वनडे सीरीज में नहीं बने टीम का हिस्सा

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी खेली गई थी, लेकिन अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के चलते टीम की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किए गए थे. अर्शदीप इस 3 मैचों की सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे. अर्शदीप सिंह आईपीएल 2022 के बाद से ही सुर्खियों में आए थे. इस सीजन में उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की थी और जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा यॉर्कर गेंद फेंक कर सेलेक्टर्स की दिल जीता था. अर्शदीप वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में टीम के लिए एक बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.

वेस्टइंडीज दौरे पर Rishabh Pant की जगह उतरेगा 24 साल का ये प्लेयर, संभालेगा विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी की जिम्मेदारी

इस खिलाड़ी का आईपीएल 2022 रहा बहुत यादगार

आईपीएल 2022 में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. इस सीजन उन्होंने 7.70 की इकॉनमी रेट से ही रन खर्च किए थे और डेथ ओवरों में वह यॉर्करों के साथ शानदार गेंदबाजी करते दिखाई दिए थे. उन्होंने इस सीजन 10 विकेट भी हासिल किए थे.

Virat Kohli: विराट कोहली ने किया ऐलान, 9 साल बाद इस टीम के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज, फैंस सुनकर हुए हैरान

वायरल वीडियो

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. Chutiyo… kahan se aate hain tumhaare jaise article likhne waale … Tumko bat ball khelne jause lgti hai international cricket… ??? Jo tum tat punjiye plastic ki ball se galli mein khelte the bat ball..

Comments are closed.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments