Home News IND vs WI: BCCI ने अचानक बदला अपना फैसला! इन...

IND vs WI: BCCI ने अचानक बदला अपना फैसला! इन चार खिलाड़यों को किया वेस्टइंडीज दौरे से बाहर

0
IND vs WI: BCCI ने अचानक बदला अपना फैसला! इन चार खिलाड़यों को किया वेस्टइंडीज दौरे से बाहर

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम को कुछ दिनों में वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। यहाँ तक कि टेस्ट और वनडे के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा भी की जा चुकी है। इन सभी खिलाड़ियों के चुने जाने पर कुछ लोग खुश हैं तो वहीं कई लोग नाराज भी हैं।

क्योंकि कुछ लोग चाहते थे कि कुछ और खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाए, लेकिन ऐसा तो नहीं हो सकता कि सभी को तेम में जगह दे दी जाए। दरअसल टीम में खिलाड़ियों का चयन फॉर्म, प्रदर्शन व फिटनेस के आधार पर किया जाता है, लेकिन इसके अलावा कुछ और भी कारण होते हैं जैसे मैदान के अन्दर और बाहर, दोनों ही जगह आचार संहिता का उल्लंघन।

इसे भी पढ़ें – ENG vs AUS: स्टीव स्मिथ ने किया बड़ा कारनामा! तोड़ दिया टीम इंडिया के वर्तमान कोच का धाँसू रिकॉर्ड

आचार संहिता के उल्लंघन के कारण हुए टीम से बाहर

वेस्टइंडीज के दौरे पर जा रही टीम इंडिया में कुछ खिलाड़ियों के ना चुने जाने पर कुछ लोगों के साथ ही पूर्व खिलाड़ियों ने नाराजगी भी जताई थी। सोशल मीडिया पर तो बीसीसीआई पर सवाल खड़े कर दिए गए थे, लेकिन अब इन सवालों पर से पर्दा हट चुका है कि आखिर क्यों कुछ खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज दौरे की टीम में शामिल नहीं किया गया।

दरअसल क्रिकबज ने एक रिपोर्ट दी थी कि आईपीएल के चार खिलाड़ियों की शिकायत बीसीसीआई से की गई थी कि इन खिलाड़ियों ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है और वो नार्थ व वेस्ट जोन के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।

बीसीसीआई को मिली शिकायत

बीसीसीआई को दी गई रिपोर्ट के अनुसार नार्थ फ्रेंचाइजी के मालिक ने कहा था कि उनके कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन किया था। दरअसल इंटीग्रिटी ऑफिसर्स हर मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों के व्यवहार पर बीसीसीआई को रिपोर्ट देते हैं।

इसे भी पढ़ें – Big News! वेस्टइंडीज दौरे से युवराज सिंह जैसा विस्फोटक बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर, BCCI का निर्णय बनेगा टीम के लिए खतरा

Exit mobile version