Friday, November 22, 2024
HomeNewsIND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका...

IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका कोच और खूंखार खिलाड़ी हुए टीम से बाहर

India vs West Indies: टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. विंडीज के एक स्टार ऑलराउंडर और टीम के असिस्टेंट कोच को चोट के चलते सर्जरी करवानी पड़ी है.

India vs West Indies Series: टीम इंडिया 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज में दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2019 में सभी फॉर्मेट के मैचों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया था और हर फॉर्मेट में सीरीज जीती थी. इस दौरे से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. वेस्टइंडीज को एक-साथ दो बड़े झटके लगे हैं. विंडीज की टीम फिलहाल जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर (World Cup Qualifier 2023) मैच खेल रही है.

इसे भी पढ़ें – सूर्यकुमार यादव नहीं ये खिलाड़ी बना Team India का नया 360 डिग्री प्लेयर! बल्लेबाजी से गेंदबाजों पर ढाया कहर, देखें वीडियो

कोच और स्टार खिलाड़ी के लगी गंभीर चोट

क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर से पहले टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी यानिक कारिया (Yannic Cariah) के चेहरे पर चोट लगने के कारण नाक में फ्रैक्चर हो गया था. वहीं, असिस्टेंट कोच फ्लॉयड रीफर भी एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए. इन दोनों को अलग-अलग प्रैक्टिस सेशन में चोट लगी. अब चोट से उबरने के लिए इनकी सर्जरी की गई है.

वॉर्म-अप मैचों में किया था शानदार प्रदर्शन

कारिया ने सीडब्ल्यूसी क्वालीफायर वार्म-अप मैचों में मजबूत फॉर्म के संकेत दिए थे, स्कॉटलैंड के खिलाफ 4/46 विकेट लिए और फिर यूएई के खिलाफ चार विकेट लेकर उसका समर्थन किया.

30 वर्षीय यानिक कारिया (Yannic Cariah) ने पिछले साल अगस्त में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की शुरूआत करने के बाद से आठ वनडे मैच खेले हैं और कैरेबियन में शीर्ष स्तर पर खेलने का एक दशक से अधिक का अनुभव है. वह, सर्जरी के बाद भी मेडिकल टीम की निगरानी में टीम के साथ बने रहेंगे. जहां तक उनके फिर से खेलने की बात है तो इस पर फैसला आने वाले दिनों में लिया जाएगा.

वेस्टइंडीज की टीम के लिए एक बड़ा झटका

यानिक कारिया (Yannic Cariah) निचले क्रम से महत्वपूर्ण रनों का योगदान देने में सक्षम है और उनका चोटिल होना वेस्टइंडीज के लिए एक महंगा नुकसान है. वेस्टइंडीज का लक्ष्य इस साल के अंत में भारत में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप में दो शेष स्थानों में से एक को सुरक्षित करना है. क्वालीफायर राउंड में वेस्टइंडीज ने अब तक खेले अपने सभी मैच जीते हैं. ऐसे में वह वनडे वर्ल्ड कप का टिकट कटाने की प्रबल दावेदार है.

इसे भी पढ़ें –Cheteshwar Pujara: टेस्ट क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा अचानक हुए वेस्टइंडीज दौरे से बाहर, जानकर फैंस को लगा तगड़ा झटका

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments