Home News IND vs WI T20 squad: संजू सैमसन की वेस्टइंडीज दौरे पर हुई...

IND vs WI T20 squad: संजू सैमसन की वेस्टइंडीज दौरे पर हुई वापसी, विराट-रोहित हुए टीम से बाहर, ये खतरनाक खिलाड़ी बना नया कप्तान

0
IND vs WI T20 squad: संजू सैमसन की वेस्टइंडीज दौरे पर हुई वापसी, विराट-रोहित हुए टीम से बाहर, ये खतरनाक खिलाड़ी बना नया कप्तान

IND vs WI T20 squad: संजू सैमसन की वेस्टइंडीज दौरे पर हुई वापसी, विराट-रोहित हुए टीम से बाहर आपको बता दें कि, भारतीय टीम के आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम का पहले ही ऐलान हो गया था। बुधवार 5 जुलाई की रात टी20 स्क्वॉड का भी ऐलान हो गया है।

हार्दिक पांड्या(HARDIK PANDYA) को एक बार फिर से युवा टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं सूर्यकुमार यादव उपकप्तान बनाए गए हैं। इस टीम को लेकर कई चौंकाने वाले फैसले दिखे हैं। कई खिलाड़ियों की वापसी हो गई है तो कुछ को आईपीएल(IPL) में शानदार प्रदर्शन के बाद भी मौका नहीं मिला है। इसके अलावा एक बार फिर से टी20 की टीम से सीनियर खिलाड़ी गायब हैं। ऐसे ही कई बड़े पहलू निकलकर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा नहीं, संजू सैमसन होंगे टीम के कप्तान नए कप्तान

भारतीय टीम 3 अगस्त से 13 अगस्त तक पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसके तीन मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे। जबकि आखिरी दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में होंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से लगातार हार्दिक पांड्या ही टीम इंडिया के टी20 स्क्वॉड का नेतृत्व करते दिखे हैं। वहीं नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल के अलावा कोई भी टी20 नहीं खेले। यही हाल विराट कोहली का भी रहा है। भुवनेश्वर कुमार भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं।

आइए जानते हैं टीम इंडिया के टी20 स्क्वॉड जारी होने के बाद पांच बड़े पॉइंट्स:-

  • यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को पहली बार मिला टीम इंडिया में मौका।
  • रुतुराज गायकवाड़, जीतेश शर्मा और रिंकू सिंह को नहीं मिला मौका।
  • रवि बिश्नोई , आवेश खान और संजू सैमसन की टीम में वापसी।
  • अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार की नई पेस बैट्री।
  • विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी जैसे सीनियर्स को आराम।

टीम इंडिया का टी20 स्क्वॉड

  • ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल
  • यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा
  • सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  • हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल
  • युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई
  • अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
  • आवेश खान, मुकेश कुमार।

इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2023 : एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने चल तगड़ी चाल, भारत को लग सकता है तगड़ा झटका

Exit mobile version