Home News IND vs WI T20I : वेस्टइंडीज दौरे से पहले CSK को आईपीएल...

IND vs WI T20I : वेस्टइंडीज दौरे से पहले CSK को आईपीएल ट्रॉफी जिताने वाले शिवम दुबे की चमकी किस्मत, अचानक टीम में मिला मौका

0
IND vs WI T20I : वेस्टइंडीज दौरे से पहले CSK को आईपीएल ट्रॉफी जिताने वाले शिवम दुबे की चमकी किस्मत, अचानक टीम में मिला मौका

IND vs WI T20I , Indian Cricket: आईपीएल 2023(IPL 2023) में चेन्नई सुपरकिंग्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले शिवम दुबे (Shivam Dube) जल्द एक्शन में नजर आएंगे. उनकी 15 सदस्यीय टीम में एंट्री हो गई है.

Read Also: वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हुआ MS DHONI का चेला, खतरनाक गेंदबाजी से CSK को दिलायी थी IPL 2023 की ट्रॉफी

Deodhar Trophy 2023: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे(Allrounder Shivam Dubey) अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. आईपीएल 2023 में उन्होंने काफी कमाल का प्रदर्शन किया था. लेकिन वेस्टइंडीज दौरे के लिए वह भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. इसी बीच ऑलराउंडर शिवम दुबे को 24 जुलाई से शुरू हो रहे देवधर ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए वेस्ट जोन की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया हैं. वहीं, सीएसके के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली,

24 जुलाई से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

देवधर ट्रॉफी का आयोजन पिछली बार 2019-20 सीजन में हुआ था और कोविड-19 के कारण इसके बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पाया था. यह अंतर क्षेत्रीय 50 ओवर का टूर्नामेंट इस साल पूरी तरह से पुड्डुचेरी में 24 जुलाई से तीन अगस्त तक खेला जाएगा. बाएं हाथ के बल्लेबाज दुबे ने इंडियन प्रीमियर लीग विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से पिछले सीजन में 16 मैच में 158.33 के स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए थे.

पृथ्वी शॉ को भी टीम में किया गया शामिल

पंद्रह सदस्यीय टीम में पृथ्वी शॉ को भी जगह मिली है जिन्हें टूर्नामेंट के बाद काउंटी क्रिकेट में नार्थम्पटनशर की ओर से खेलने के लिए रवाना होना है. प्रियांक पांचाल को पश्चिम क्षेत्र का कप्तान नियुक्त किया गया है जिसमें सरफराज खान और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों को भी जगह मिली है.

सुपरकिंग्स के लिए 16 मैच में 21 विकेट के साथ पिछले आईपीएल सीजन में टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज देशपांडे को स्टैंडबाई खिलाड़ियों में जगह मिली है. वेस्ट जोन की टीम प्रतियोगिता के पहले दिन अपने अभियान की शुरुआत नॉर्थ-ईस्ट जोन के खिलाफ करेगी.

देवधर ट्रॉफी के लिए नॉर्थ-ईस्ट जोन टीम:

  • प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ
  • राहुल त्रिपाठी, हार्विक देसाई
  • हेत पटेल, सरफराज खान, अंकित बावने
  • समर्थ व्यास, शिवम दुबे, अतीत सेठ
  • पार्थ भुट, शम्स मुलानी
  • अर्जन नागवासवाला, चिंतन गज
  • राजवर्धन हेंगरगेकर.

स्टैंडबाई खिलाड़ी: चेतन सकारिया, तुषार देशपांडे, युवराज डोडिया, अबु काजी, कथन पटेल.

Read Also: New BSNL Plan: BSNL के 321 रूपये के इस प्लान पर पाएं 365 दिनों तक के लिए सबकुछ फ्री, यहाँ चेक करें पूरी डिटेल्स

Exit mobile version