Virat Kohli: राहुल द्रविड़ ने कहा कि मुझे विराट कोहली का डेब्यू टेस्ट अच्छे से याद है. उस वक्त वह काफी युवा थे… हालांकि, वह तब तक वनडे फॉर्मेट में खुद को साबित कर चुके थे.
Rahul Dravid On Virat Kohli: विराट कोहली ने साल 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. भारतीय टीम साल 2011 में वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी. उस भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी थे. इसके अलावा टीम इंडिया के हिस्सा राहुल द्रविड़ भी थे. अब राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कोच हैं. बहरहाल, राहुल द्रविड़ ने साल 2011 का वेस्टइंडीज दौरा और विराट कोहली के टेस्ट डेब्यू को याद किया. साथ ही उन्होंने बताया कि जब विराट कोहली अपना पहला टेस्ट खेलने उतरे थे तो उनके जेहन में क्या-क्या बातें चल रही थीं.
राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली के ट्सट डेब्यू को किया याद
उस पल को याद करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि मुझे विराट कोहली का डेब्यू टेस्ट अच्छे से याद है. उस वक्त वह काफी युवा थे… हालांकि, वह तब तक वनडे फॉर्मेट में खुद को साबित कर चुके थे, लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में वह शानदार कर रहे थे. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में विरट कोहली को खुद को साबित करना था. राहुल द्रविड़ कहते हैं कि हम सब लोग जानते थे कि विराट कोहली काफी टैलेंटेड हैं. विराट कोहली ने इसके बाद खुद को टेस्ट फॉर्मेट में साबित किया.
अब तक ऐसा रहा है विराट कोहली का करियर…
विराट कोहली के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 110 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इन 110 टेस्ट मैचों में विराट कोहली ने 8479 रन बनाए हैं. साथ ही विराट कोहली के नाम टेस्ट फॉर्मेट में 28 शतक दर्ज है. इसके अलावा वह 28 बार पचास रनों का आंकड़ा पार चुके हैं.
इसके अलावा विराट कोहली भारत के लिए 274 वनडे मैच खेल चुके हैं. वनडे मैचों में विराट कोहली ने 12898 रन बनाए हैं. साथ ही वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली ने 46 बार शतक और 65 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. टेस्ट और वनडे मैचों के अलावा विराट कोहली भारत के लिए 115 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं.
https://youtu.be/TmVab8PWgBQ