Home News IND vs WI: भारत के वनडे सीरीज में चुने गये ये नए...

IND vs WI: भारत के वनडे सीरीज में चुने गये ये नए कप्तान, फटाफट यहाँ देखे कौन होंगे नए कप्तान

0
IND vs WI: भारत के वनडे सीरीज में चुने गये ये नए कप्तान, फटाफट यहाँ देखने कौन होंगे नए कप्तान
IND vs WI: भारत के वनडे सीरीज में चुने गये ये नए कप्तान, फटाफट यहाँ देखने कौन होंगे नए कप्तान

IND vs WI ODI Series; भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 22 जुलाई से शुरू होगी. सभी तीनों वनडे मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाएंगे. बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने वनडे के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया है.

नई दिल्ली. अनुभवी ओपनर शिखर धवन को पोर्ट ऑफ स्पेन में 22 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज से आराम दिया गया है. उनके अलावा अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली, पेसर जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और विकेटकीपर ऋषभ पंत भी सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.

IND vs ENG: टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े गुनहगार है ये 3 खिलाड़ी, टूट गया सीरीज का सपना

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने वनडे के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया. सभी तीनों वनडे त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाएंगे. वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज और अमेरिका के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी जिसके लिए टीम की घोषणा की जाएगी.

36 साल के शिखर धवन ने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी. वह 2018 से टेस्ट टीम से जबकि जुलाई 2021 से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. 2010 में वनडे डेब्यू करने वाले धवन ने इस फॉर्मेट में अभी तक 149 मैच खेले हैं और 17 शतकों की मदद से कुल 6284 रन बनाए हैं.

टीम इस प्रकार है : शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

Team India: इन 3 बड़े खिलाड़ियों का टीम इंडिया से मिटा नामोनिशान, अब संन्यास लेना ही हो सकता है आखिरी रास्ता!

Exit mobile version