Sunday, November 24, 2024
HomeSportsIND vs WI: आखरी गेंद पर वेस्टइंडीज़ से जीत छीन ले गया...

IND vs WI: आखरी गेंद पर वेस्टइंडीज़ से जीत छीन ले गया ये घातक तेज गेंदबाज

India vs West Indies: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच काफी रोमांचक रहा. इस मैच में टीम इंडिया के एक तेज गेंदबाज मे 1 ही गेंद पर टीम को हारा हुआ मैच जिताया.

India vs West Indies 1st Odi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया. इस मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 3 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. दोनों ही टीमों के बीच इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन टीम इंडिया के एक घातक तेज गेंदबाज ने एक ही गेंद पर वेस्टइंडीज से मैच छीन लिया. ये खिलाड़ी इस मैच में कप्तान शिखर धवन के भरोसे पर पूरी तरह खरा उतरा.

Virat Kohli: विराट कोहली ने किया ऐलान, 9 साल बाद इस टीम के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज, फैंस सुनकर हुए हैरान

इस आखरी 1 गेंद ने दिलाई जीत

वेस्टइंडीज टीम के सामने टीम इंडिया ने ये मैच जीतने के लिए 309 रन का स्कोर रखा था. वेस्टइंडीज टीम की बल्लेबाजी के आगे ये पहाड़ जैसा टारगेट भी छोटा दिखाई दिया. विंडीज ने 49 ओवर में 294 रन बनाकर ये मुकाबला लगभग अपनी तरफ कर लिया था, लेकिन टीम इंडिया की ओर से आखिरी ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने किया. उन्होंने आखिरी ओवर में 15 रन बनाकर बचाकर टीम इंडिया को एक रोमांचक जीत दिलाई.

IND vs WI: आखरी गेंद पर वेस्टइंडीज़ से जीत छीन ले गया ये घातक तेज गेंदबाज

कुछ इस प्रकार रहा आखिरी ओवर का खेल

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के सामने आखिरी ओवर में 15 रन बचाने की चुनौती थी. उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद डॉट फेंकी और दूसरी गेंद पर 1 रन ही दिया, लेकिन ओवर की तीसरी गेंद पर वेस्टइंडीज को चौका मिल गया था. अब टीम को मैच जीतने के लिए 3 गेंदों पर 10 रन की ही जरूरत थी. ओवर की चौथी गेंद पर 2 रन आए, वहीं पांचवीं गेंद उन्होंने वाइड फेंकी. उन्होंने ये गेंद वापस फेंकी और 2 रन खर्च किए. वेस्टइंडीज को ये मैच जीतने के लिए आखिरी गेंद पर 5 रन की ही जरूरत थी, लेकिन सिराज ने इस गेंद पर 1 रन ही खर्च किया और ये मैच वेस्टइंडीज टीम से छीन लिया. उन्होंने इस मैच में कुल 2 विकेट अपने नाम किए.

टीम इंडिया का नया कप्तान बनेगा ये खिलाड़ी! दिग्गज क्रिकेटर के बीच चल रहा मंथन

टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त से आगे

इस मैच में निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी दी थी. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन का स्कोर खड़ा किया. शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 97 रन बनाए, शुभमन गिल ने 64 रन की पारी खेली,वहीं श्रेयस अय्यर ने भी 54 रनों का योगदान दिया. 309 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 305 रन ही बना सकी. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट हासिल किए.

बाबर ने अचानक ट्वीट कर किया विराट कोहली का सपोर्ट ? और दिया चौंकाने वाला बयान , सुनकर हैरान हो जाएंगे आप

विराट कोहली फैक्ट्स

IND vs WI: धवन के धुरंधर बैट्समैन को वेस्टइंडीज के इन प्लेयर्स से रहना होगा अलर्ट

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments