Home News IND vs WI: क्या रोहित शर्मा के विश्वास पर खरा उतर पाएंगे...

IND vs WI: क्या रोहित शर्मा के विश्वास पर खरा उतर पाएंगे ईशान किशन, उनको खिलाना मेरी मजबूरी नहीं…………

0
IND vs WI: क्या रोहित शर्मा के विश्वास पर खरा उतर पाएंगे ईशान किशन, उनको खिलाना मेरी मजबूरी नहीं............IND vs WI: क्या रोहित शर्मा के विश्वास पर खरा उतर पाएंगे ईशान किशन, उनको खिलाना मेरी मजबूरी नहीं............

IND vs WI 2nd test match : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को ईशान किशन पर काफी ज्यादा भरोसा है। उनका मानना है कि ईशान टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारी खेलने के लिए तैयार हैं और मौका मिलने पर वह मैनेजमेंट को निराश नहीं करेंगे।

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट स्क्वॉड में केएस भरत का चयन तो किया, लेकिन पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन को आजमाया। ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद से टेस्ट क्रिकेट में केएस भरत पर टीम इंडिया ने भरोसा दिखाया है, लेकिन उन्होंने अपनी बैटिंग से निराश ही किया। ईशान को लेकर कप्तान रोहित शर्मा काफी कॉन्फिडेन्ट नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि रोहित की कप्तानी में ईशान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस टीम के लिए भी खेलते हैं। रोहित ने इशारे में कहा है कि ईशान को आने वाले समय में भरपूर मौके मिलेंगे।

ईशान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में डेब्यू किया जो भारत ने एक पारी और 141 रन से जीता। रोहित ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे स्पिनरों के सामने ईशान की विकेटकीपिंग से वह काफी प्रभावित हैं। भारतीय टीम दूसरा टेस्ट गुरुवार से खेलेगी। पहले टेस्ट में ईशान के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा, ‘ईशान काफी प्रतिभाशाली है। हमने उसके छोटे से करियर में यह देखा है। उसने हाल ही में वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाए हैं । उसके पास प्रतिभा है और हमें उसे निखारना है।’

उन्होंने कहा, ‘हमें उसे मौके देने होंगे। वह बाएं हाथ का बल्लेबाज है और आक्रामक क्रिकेट खेलता है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने उससे खुलकर बात की है कि मैं उसे किस तरह से खेलते देखना चाहता हूं। मैंने उसे पूरी आजादी दी है। यही हमारा काम भी है।’ भारत ने जब पहली पारी घोषित की तब तक ईशान 20 गेंद ही खेल सके थे। रोहित ने कहा कि वह ईशान की विकेटकीपिंग से काफी प्रभावित हैं खासकर जब गेंद टर्न ले रही थी।

उन्होंने कहा, ‘मैं उसकी विकेटकीपिंग के बारे में बात करना चाहूंगा। उसने पहला टेस्ट खेलने के बावजूद शानदार विकेटकीपिंग की। टर्न लेती पिच पर अश्विन और जडेजा के सामने विकेटकीपिंग करना आसान नहीं था। मैं उससे काफी प्रभावित हूं।’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘वह एक रन ही बना सका क्योंकि हमें पारी का ऐलान करना था। हम चाहते हैं कि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज लंबे समय तक बल्लेबाजी करेंगे। अगर मौका मिलता है तो ईशान भी लंबी पारी खेलने के लिए तैयार है।’

Read Also: “उसे एक और ताकत विकसित करने की जरूरत है” रमिज़, सोहेल ने पहले टेस्ट के दौरान PAK स्टार पर विवादित बयान देकर चढ़ाया इंटरनेट का पारा

Exit mobile version