Home Sports Ind Vs Zim 3rd ODI Live Score Update: ईशान-शुभमन की तूफानी बैटिंग...

Ind Vs Zim 3rd ODI Live Score Update: ईशान-शुभमन की तूफानी बैटिंग से ज़िम्बाम्बे के हालत हुई खराब

0
Ind Vs Zim 3rd ODI Live Score Update: ईशान-शुभमन की तूफानी बैटिंग से ज़िम्बाम्बे के हालत हुई खराब

भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज़ का तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. टीम इंडिया इस सीरीज़ को पहले ही अपने नाम कर चुकी है और 2-0 से आगे है.

Read Also: White Hair: Big News! केवल इस बीज का तेल लगाने से, सफेद बालों की हमेशा के लिए हो जायेगी छुटटी, कुछ ही दिनों नजर आएगा फर्क।

केएल राहुल ने तीसरे वनडे में प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं. आवेश खान और दीपक चाहर की टीम में वापसी हुई है, जबकि मोहम्मद सिराज और प्रसिध कृष्णा को बाहर किया गया है. भारतीय टीम ने पहले दो मैच में बॉलिंग चुनी थी, लेकिन इस बार बल्लेबाजी चुनी है. एशिया कप से पहले भारत के बल्लेबाजों के पास अच्छी प्रैक्टिस का मौका है.

गिल और ईशान की तूफानी बैटिंग

टीम इंडिया के दो युवा बल्लेबाजों ने जिम्बाब्वे पर कड़ा प्रहार किया है. शिखर धवन का विकेट गिरने के बाद ईशान किशन और शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बैटिंग जारी है. दोनों ने एक साथ करीब 100 रन जोड़ लिए हैं और यह स्कोर काफी तेज़ी से आगे बढ़ा है. 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट खोकर 182 रन हो गया है.

Read Also: India playing 11 vs Zimbabwe: आज ये दो प्लेयर करेंगे डेब्यू! ये होगी इंडिया-जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11 टीम

कप्तान केएल राहुल हुए आउट

टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है, कप्तान केएल राहुल सिर्फ 30 रन बनाकर आउट हुए. भारत का स्कोर 15वें ओवर में 63 रन पर एक विकेट हो गया है. कप्तान केएल राहुल के लिए यह सीरीज निराशाजनक रही है, तीन मैच में वह सिर्फ 31 रन ही बना पाए हैं, इसमें एक बार उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी.

टीम इंडिया का स्कोर 50 पार

टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है, कप्तान केएल राहुल सिर्फ 30 रन बनाकर आउट हुए. भारत का स्कोर 15वें ओवर में 63 रन पर एक विकेट हो गया है. कप्तान केएल राहुल के लिए यह सीरीज निराशाजनक रही है, तीन मैच में वह सिर्फ 31 रन ही बना पाए हैं, इसमें एक बार उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी.

Read Also: IND vs PAK: टीम इंडिया पाकिस्तान को चटायेगा धूल बनाएगा ये बड़ा रिकॉर्ड , इस होने जा रहा है ind vs pak के बीच महामुकाबला

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

जिम्बाब्वे: टी. काइतानो, इनोसेंट काइया, टी. मुनियोंगा, रेगिज़ चकाब्वा, सिकंदर रज़ा, शॉन विलियम्स, रेयान बर्ल, ल्यूक जॉन्ग्वे, ब्रैड इवेंस, विक्टर न्यूची, रिचर्ज नगार्वा

भारत: शिखर धवन, केएल राहुल, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, आवेश खान

केएल राहुल ने टॉस जीता

कप्तान केएल राहुल ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है. दीपक चाहर और आवेश खान की टीम में एंट्री हुई है, जबकि मोहम्मद सिराज और प्रसिध कृष्णा को बाहर किया गया है. भारत इस सीरीज़ में पहले ही 2-0 से आगे है और अब नज़र क्लीन स्वीप पर है.


Read Also: IND vs ZIM: ये प्लेयर्स हो सकते है तीसरे मैच हिस्सा ! क्लीन स्वीप करने के इरादे से कप्तान KL Rahul उतरेंगे मैदान में

Exit mobile version