India Women vs Pakistan Women T20 World Cup:भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स की धाकड़ बल्लेबाजी के आगे पाकिस्तानी खिलाड़ी मांगने लगे पानी आपको बता दें पाकिस्तान के खिलाफ जेमिमा रोड्रिग्स ने 38 गेंद पर नाबाद 53 और ऋचा घोष ने 20 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए। दोनों के बीच नाबाद 58 रन की साझेदारी हुई।
India vs Pakistan, Women’s T20 World Cup 2023: आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान महिला टीम को 7 विकेट से हरा दिया। केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में ग्रुप बी के मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 4 विकेट पर 149 रन बनाए। भारत ने 150 रन के टारगेट को 3 विकेट खोकर 19 ओवर में हासिल कर लिया।
इसे भी पढ़ें – Ind Vs Pak T20I World Cup: स्मृति मंदाना के बिना जानिए कैसे, कप्तान हरमनप्रीत कौर पाकिस्तान की उड़ा सकती है धज्जियां
जेमिमा रोड्रिग्स ने 38 गेंद पर नाबाद 53 और ऋचा घोष ने 20 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए। दोनों के बीच नाबाद 58 रन की साझेदारी हुई। पाकिस्तान की ओर से बिस्माह मरूफ ने 55 गेंद पर नाबाद 68 रन बनाए। आयशा नसीम ने 25 गेंद पर नाबाद 43 रन बनाए। भारत की ओर से राधा यादव ने 2, दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकार ने 1-1 विकेट लिया।
IND W vs PAK W: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
भारत ने 150 रन के टारगेट को 3 विकेट खोकर 19 ओवर में हासिल कर लिया। जेमिमा रोड्रिग्स ने 38 गेंद पर नाबाद 53 और ऋचा घोष ने 20 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए। दोनों के बीच नाबाद 58 रन की साझेदारी हुई। भारत ने जीत के साथ आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत की।
IND W vs PAK W: ऋचा घोष ने 18वें ओवर में लगातार 3 चौका जड़ा
ऋचा घोष ने 18वें ओवर में लगातार 3 चौका जड़कर मैच में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत कर दी। ओवर में 14 रन बने। टीम इंडिया ने 18 ओवर में 3 विकेट 136 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 2 ओवर में 14 रन चाहिए।
IND W vs PAK W: भारत को जीत के लिए 24 गेंद पर 41 रन चाहिए
टीम इंडिया ने 16 ओवर के बाद 3 विकेट पर 109 रन। जीत के लिए 24 गेंद पर 41 रन चाहिए। ऋचा घोष 9 और जेमिमा रोड्रिग्स 33 रन बनाकर क्रीज पर। सादिया इकबाल के ओवर में 6 रन बने।
IND W vs PAK W: हरमनप्रीत कौर 12 गेंद पर 16 रन बनाए बनाकर आउट
टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है। हरमनप्रीत कौर 12 गेंद पर 16 रन बनाए बनाकर नशरा संधू की गेंद पर पवेलियन लौटीं। भारत का स्कोर 13.3 ओवर में 3 विकेट पर 93 रन। 39 गेंद पर 57 की जरूरत।
IND W vs PAK W: भारत को 48 गेंद पर 65 रन चाहिए
भारत ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 85 रन बना लिए हैं। 48 गेंद पर 65 रन चाहिए। जेमिमा रोड्रिग्स 18 गेंद पर 19 और हरमनप्रीत कौर 10 गेंद पर 15 रन चाहिए। नशरा संधू के ओवर में 7 रन बने।
IND W vs PAK W: शैफाली वर्मा 25 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट
शैफाली वर्मा 25 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट। टीम इंडिया का स्कोर 9.1 ओवर में 2 विकेट पर 65 रन। जीत के लिए 65 गेंद पर 85 रन चाहिए। जेमिमा रोड्रिग्स 11 गेंद पर 14 रन बनाकर क्रीज पर।
IND W vs PAK W: भारत को 72 गेंद पर 94 रन चाहिए
भारत ने 8 ओवर के बाद 1 विकेट पर 56 रन बना लिए हैं। 72 गेंद पर 94 रन चाहिए। शैफाली वर्मा 30 और जेमिमा रोड्रिग्स 8 रन बनाकर क्रीज पर। नशरा संधू के ओवर में केवल 3 रन बने।
IND W vs PAK W: सादिया इकबाल ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई
सादिया इकबाल ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई है। यास्तिका भाटिया को 17 रन पर पवेलियन भेजा। टीम इंडिया का स्कोर 5.3 ओवर में 1 विकेट पर 38 रन। जीत के लिए 87 गेंद पर 112 रन चाहिए।
IND W vs PAK W: शैफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई
शैफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है। भारत ने 5 ओवर में बगैर विकेट के 33 रन बना लिए हैं। शैफाली वर्मा 15 और यास्तिका भाटिया 17 रन बनाकर क्रीज पर। 90 गेंद पर 117 रन चाहिए।
IND W vs PAK W: टीम इंडिया ने 3 ओवर के बाद बगैर विकेट के 21 रन बनाए
टीम इंडिया ने 3 ओवर के बाद बगैर विकेट के 21 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 129 रन चाहिए। शैफाली वर्मा 5 और यास्तिका भाटिया 15 रन बनाकर क्रीज पर। अमीन अनवर के ओवर में 10 रन बने।
IND W vs PAK W: टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। यास्तिका भाटिया और शैफाली वर्मा क्रीज पर। यास्तिका भाटिया ने दूसरी ही गेंद पर चौका जड़ा। पाकिस्तान की ओर से फातिमा सना ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बगैर विकेट के 8 रन।
IND W vs PAK W: भारत को मिला 150 का टारगेट
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 4 विकेट पर 149 रन बनाए। बिस्माह मरूफ ने 55 गेंद पर नाबाद 68 रन बनाए। आयशा नसीम ने 25 गेंद पर नाबाद 43 रन बनाए। भारत की ओर से राधा यादव ने 2, दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकार का 1-1 विकेट लिया।
IND W vs PAK W: मजबूत स्थिति में पाकिस्तान
पाकिस्तान महिला टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 126 रन बना लिए हैं। आयशा नसीम 34 और बिस्माह मरूफ 54 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 35 गेंद पर 58 रन की साझेदारी हुई।
IND W vs PAK W: बिस्माह मरूफ ने अर्धशतक जड़ा
पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मरूफ ने अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 45 गेंद पर 5 चौके की मदद से अर्धशतक पूरा किया। आयशा नसीम 18 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान महिला टीम ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 109 रन बनाए
पाकिस्तान महिला टीम ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 109 रन बना लिए हैं। आयशा नसीम 29 और बिस्माह मरूफ 43 रन बनाकर क्रीज पर। रेणुका ठाकुर के ओवर में 18 रन बने।
IND W vs PAK W: पाकिस्तान महिला टीम ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 61 रन बनाए
पाकिस्तान महिला टीम ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 61 रन बना लिए हैं। सिदरा अमीन 9 और बिस्माह मरूफ 30 रन बनाकर क्रीज पर। शैफाली वर्मा ने अपने पहले ओवर में 3 रन दिए।
IND W vs PAK W: पाकिस्तान की टीम ने 4 ओवर में 1 विकेट पर 24 रन बनाए
पाकिस्तान की टीम ने 4 ओवर में 1 विकेट पर 24 रन बना लिए हैं। मुनिबा अली 4 और जवेरी खान 12 रन बनाकर क्रीज पर। दीप्ति शर्मा के ओवर में 2 चौके लगे। दीप्ति ने 2 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिए हैं।
दीप्ति शर्मा ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई
दीप्ति शर्मा ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने जवेरी खान को 8 रन पर पवेलियन भेजा। मुनिबा अली 2 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 1.4 ओवर में 10 रन 1 विकेट पर।
IND W vs PAK W: पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू
पाकिस्तान महिला टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। मुनिबा अली और जवेरी खान क्रीज पर। रेणुका ठाकुर ने टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में सिर्फ 3 रन बने। जवेरी ने 2 रन बनाए वहीं मुनिबा ने 1 रन। दीप्ति शर्मा के हाथों में दूसरे ओवर में गेंद होगी।
IND W vs PAK W: टीम इंडिया प्लेइंग 11
शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह
IND W vs PAK W: पाकिस्तान प्लेइंग 11
जवेरी खान, मुनिबा अली (विकेटकीपर), बिस्माह मारूफ (कप्तान), निंदा डार, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, आयशा नसीम, फातिमा सना, अमीन अनवर, नशर संधू, सलीह इकबा
IND W vs PAK W: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया
आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हरमनप्रीत कौर ती अगुआई वाली टीम में हरलीन देओल को शिखा पांडे की जगह मौका मिला। स्मृति मंधाना भी चोटिल होने के कारण नहीं खेलेंगी।
IND W vs PAKW: ये है पाकिस्तान की टीम
मुनीबा अली, सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), ओमिमा सोहेल, निदा डार, आलिया रियाज, सिदरा अमीन (विकेटकीपर), फातिमा सना, नाशरा संधू, जवेरिया खान, ऐमन अनवर, सादिया इकबाल, आयशा नसीम, तुबा हसन, सदफ शमास
IND W vs PAKW: ये है टीम इंडिया
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह, शिखा पांडे, देविका वैद्य, हरलीन देओल, अंजलि सरवानी
IND W vs PAK W, T20 World Cup 2023: बे समय से आईसीसी खिताब को तरस रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा इस बार इंतजार को खत्म करने का होगा । भारत और पाकिस्तान का मुकाबला वैसे भी रोमांचक होता है लेकिन भारतीय टीम का पलड़ा भारी होने से यह शायद अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सके ।
पाकिस्तान ने हालांकि भारत को पिछले साल एशिया कप में हराया था जब भारतीय टीम ने जरूरत से ज्यादा प्रयोग किये थे । पिछले पांच साल में दोनों टीमों के बीच जमीन आसमान का अंतर देखने को मिला है । भारतीय टीम आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दबदबे को लगातार चुनौती दे रही है
जबकि पाकिस्तानी महिला टीम कुछ खास नहीं कर सकी । पहली महिला प्रीमियर लीग की नीलामी से एक दिन पहले होने वाले इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों के लिये अतिरिक्त प्रेरणा रहेगी लेकिन कुछ का फोकस हट भी सकता है ।