Home News भारत ने ऑस्ट्रेलिया की रगड़ दी नाक; वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, 13वीं...

भारत ने ऑस्ट्रेलिया की रगड़ दी नाक; वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, 13वीं बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में

0
13वीं बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में

भारतीय टीम ने गुरुवार को इंग्लैंड को हराकर तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था, उसके बाद से टीम को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दूसरी ट्रॉफी का इंतजार है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल में पहुंचने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम करीब 10 साल बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है।

भारतीय टीम ने 2007 के उद्घाटन संस्करण में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था। उसके बाद से भारत 2014 और अब 2024 में खिताबी मुकाबले में जगह बनाने में कामयाब हुई है। हालांकि 2014 में टीम को श्रीलंका के हाथों का हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम वनडे विश्व कप के 4 फाइनल (1983, 2003, 2011, 2023) खेल चुकी है और उसमें से दो बार चैंपियन (1983, 2011) बनने में कामयाब हुई है।

वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत ने दो बार फाइनल तक का सफर तय किया है लेकिन दोनों बार टीम खिताबी मुकाबला हारी है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत ने 4 बार फाइनल (2000, 2002, 2013, 2017) में जगह बनाई है, जिसमें से 2002 और 2013 में टीम चैंपियन बनी थी।

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही आईसीसी के अलग-अलग टूर्नामेंट में कुल 13 फाइनल खेल चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर के क्रिकेट में काफी सफल टीम रही है। ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार (1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007, 2015, 2023) वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है।

इसमें से 6 बार (1987, 1999, 2003, 2007, 2015, 2023 टीम चैंपियन बनने में कामयाब रही है। वहीं टी20 विश्व कप में टीम सिर्फ दो बार ही फाइनल तक पहुंच सकी है। 2010 में टीम रनरअप रही थी, जबकि 2021 में खिताब जीता था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का खिताब भी टीम ने जीता है, जबकि दो बार 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version