Home News लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में भारत, यहाँ जानिए...

लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में भारत, यहाँ जानिए पूरा समीकरण

0
लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में भारत, यहाँ जानिए पूरा समीकरण

लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में भारत, यहाँ जानिए पूरा समीकरण आपको बता दें एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट में विश्व कप का महत्व है वैसे ही टेस्ट क्रिकेट में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का महत्व है. इस साल जून के महीने में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होना है.

टेस्ट चैंपियनशिप का नियम यह है कि जो टीमें भी टेबल पर पहले दो स्थान पर आएंगी उन्ही के बीच फाइनल का मुकाबला होगा. इस बार यह प्रतीत हो रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल होगा. लेकिन अभी भी 6 टीमें रेस में बनी हुई हैं, जिसमे से 4 प्रमुख है. आइए एक-एक करके इस पर बात करते हैं.

ऑस्ट्रेलिया || Australia

क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ही टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया के पास इस वक्त 75.56 अंक है. दक्षिण अफ्रीका के सीरीज के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को भारत से बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के तहत चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. अगर इस टेस्‍ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया एक मैच भी जीत जाती तो वह आराम से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी.

इसे भी पढ़ें – Latest News! रोहित की कप्तानी में चमकेगी वाशिंगटन सुंदर की किस्मत, हार्दिक पांड्या ने किया था नजर अन्दाज

भारत || india

भारत इस वक्त विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के रैंकिंग में नम्बर दो पर मौजूद है. भारत के पास इस वक्त 58.93 फीसदी अंक है. भारत को अपना अगला टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है. अगर भारत इस सीरीज को 3-0 या 4-0 से जीत लेता है तो उसे बिना किसी दिक्कत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह मिलेगा.

श्रीलंका ||  Sri Lanka

इस रैंकिंग में तीसरे स्थान पर श्रीलंकाई टीम है. टीम के पास 54.33 अंक है. श्रीलंका को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. अगर श्रीलंका न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज 2-0 से हरा देता है और ऑस्ट्रेलिया भारत को टेस्ट सीरीज हरा देता तो श्रीलंका टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है. लेकिन यह होना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज हराना लगभग नामुमकिन सा है.

दक्षिण अफ्रीका || South Africa

चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका ने अपनी जगह बनाई है. दक्षिण अफ्रीका के पास 48.72 अंक है. दक्षिण अफ्रीका ने इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 11 मैचों में 6 जीत प्राप्त की है जिसके वजह से उनके पास 76 प्वाइंट है. दक्षिण अफ्रीका को इसके बाद वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज खेलना है.

इसे भी पढ़ें – IND vs SL ODI: टीम इंडिया का घातक गेंदबाज श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले फिर हुआ चोटिल, रोहित शर्मा के लिए ऐसा गेंदबाज ढूंढ़ना हुआ मुश्किल

Exit mobile version