India In WTC Final 2023: टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. श्रीलंका और न्यूजीलैंड का टेस्ट खत्म होते ही टीम इंडिया ने यह कमाल किया है और अब उसकी नज़र इतिहास रचने पर है.
भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बना ली है. अहमदाबाद में अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला ही जा रहा है, इस बीच न्यूजीलैंड में जारी एक मैच से यह अच्छी खबर आई है. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच हुआ टेस्ट मैच खत्म हो गया है, जिसमें न्यूजीलैंड की 2 विकेट से जीत हुई है और इसी के साथ टीम इंडिया ने WTC 2023 फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है.
इसे भी पढ़ें – Big News! पूर्व भारतीय दिग्गज ने विराट कोहली को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी कहा, विराट कोहली 100 नहीं, जड़ेंगे 124 सतक
भारत का मुकाबला अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए ऑस्ट्रेलिया से होगा, जो पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है. यह मैच 7 से 11 जून को लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा, इस मैच के लिए 12 जून को रिजर्व भी रखा गया है. टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले उसे फाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया था.
The World Test Championship final is locked in! 🔒 pic.twitter.com/gp231vF3Ic
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 13, 2023
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराया
इंदौर टेस्ट में भारत को मिली हार ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के समीकरण को दिलचस्प बना दिया था और टीम इंडिया को फाइनल के टिकट के लिए कुछ इंतज़ार करना पड़ा. इंदौर टेस्ट में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया की जगह पक्की हुई, लेकिन भारत की निर्भरता श्रीलंका-न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच पर टिक गई. श्रीलंका अभी न्यूजीलैंड में दो टेस्ट की सीरीज खेल रहा है, उसे फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज को 2-0 से जीतना था, जो नहीं हो सका है.
क्राइस्टचर्च में हुए इस टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंका ने 355 का बड़ा स्कोर बनाया, जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 373 रन बना दिए. यहां डिरेल मिचेल ने शानदार शतक जड़ा. लेकिन जवाब में श्रीलंका ने दूसरी पारी में पलटवार किया और 302 रन बना दिए, जिसमें एंजेलो मैथ्यूज़ का शतक शामिल रहा. ऐसे में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 285 रनों का टारगेट दिया, आखिरी दिन यह लक्ष्य हासिल करना मुमकिन था लेकिन मुश्किल रहा. हालांकि, न्यूजीलैंड इस मैच को आखिरी ओवर तक ले गया और अंत में जीत हासिल कर ली.
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: अक्षर पटेल ने विराट कोहली को लेकर दिया चौकाने वाले बयान, जानकर शॉक्ड हुए फैंस
कमाल की बात ये है कि भारत पहली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी पहुंचा था, जहां उसे न्यूजीलैंड ने हराया था. अब दूसरी टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत पहुंचा है और इस बार न्यूजीलैंड की वजह से ही यह संभव हुआ है. अगर न्यूजीलैंड यह मैच हार जाता तो टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना मुश्किल था.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 में टीम इंडिया
भारत ने इस चैम्पियनशिप में कुल 18 मैच खेले, इनमें 10 में जीत और 5 में हार मिली. जबकि 3 टेस्ट ड्रॉ रहे. टीम इंडिया प्वाइंट टेबल में नंबर-2 पर रही, जबकि ऑस्ट्रेलिया 19 मैच में 11 जीत के साथ नंबर-1 पर रही. हर टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में 6-6 सीरीज़ खेलनी थीं, जिसमें 3 अपने घर में और 3 विदेश में थीं.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 में भारतीय टीम का प्रदर्शन
- इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज 2-2 से बराबर रही
- न्यूजीलैंड को 2 टेस्ट की घरेलू सीरीज में 1-0 से हराया
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में 1-2 से हारे
- श्रीलंका को 2 टेस्ट की घरेलू सीरीज में 2-0 से हराया
- बांग्लादेश को 2 टेस्ट की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 4 टेस्ट की घरेलू सीरीज में 2-1 से आगे हैं
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की प्वाइंट टेबल-
ऑस्ट्रेलिया- 68.52 जीत प्रतिशत, 11 जीत, 3 हार, 4 ड्रॉ
भारत- 60.29 जीत प्रतिशत, 10 जीत, 5 हार, 2 ड्रॉ
साउथ अफ्रीका- 55.56 जीत प्रतिशत, 8 जीत, 6 हार, 1 ड्रॉ
श्रीलंका- 48.48 जीत प्रतिशत, 5 जीत, 5 बार, 1 ड्रॉ
कब और होगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 का फाइनल?
- टीमें- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
- तारीख- 7 से 11 जून, 2023
- जगह- द ओवल, लंदन
- रिजर्व डे- 12 जून
क्राइस्टचर्च टेस्ट से पहले श्रीलंका का प्रतिशत अंक 53.33 था. न्यूजीलैंड दौरे पर टीम के दोनों मैचों के जीतने पर उसका प्रतिशत अंक 61.11 हो जाता और अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ पर छूटने पर टीम क्वालिफाई कर लेती. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट ड्रॉ होने पर भारत का पीटीसी 60.29 अंक रहेगा.
ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद टेस्ट से पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल की तालिका में 68.52 प्रतिशत अंक (पीटीसी) के साथ शीर्ष पर है. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने हालांकि नाबाद 121 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड की रोमांचक जीत सुनिश्चित करने के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल के समीकरण से सभी अगर-मगर को हटा दिया.
इसे भी पढ़ें – Big News! पूर्व भारतीय दिग्गज ने विराट कोहली को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी कहा, विराट कोहली 100 नहीं, जड़ेंगे 124 सतक