Home News WTC Final 2023: भारत हार सकता है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन ट्रॉफी, Ravi...

WTC Final 2023: भारत हार सकता है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन ट्रॉफी, Ravi Shastri, Ricky Ponting और Wasim Akram के इस बयान ने मचाया तहलका

0
WTC Final 2023: भारत हार सकता है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन ट्रॉफी, Ravi Shastri, Ricky Ponting और Wasim Akram के इस बयान ने मचाया तहलका

WTC Final 2023: 7 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप(WTC) फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम का एक बहुत बड़ा झटका लग गया है। दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग, वसीम अकरम और रवि शास्त्री ने भारत के हारने की बात कही है।

Ind vs Aus WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप(WTC) 2023 के फाइनल मुकाबले में 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होने जा रही हैं। इस महामुकाबले से पहले कई बड़े दिग्गजों ने भारतीय टीम के हारने के आसार के बारे में बताया है। यह खिताबी मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाना है। आइए जानते हैं रिकी पोंटिंग, वसीम अकरम और रवि शास्त्री ने इंडिया को लेकर क्या बयान दिया है।

इसे भी पढ़ें – IND vs AFG: भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज हुई रद्द, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

Ricky Ponting on WTC Final : ऑस्ट्रेलिया(AUS) टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का इस फाइनल मुकाबले में भारत के ऊपर भारी पड़ सकती है। ICC द्वारा ओरेगनाइज्ड प्री-गेम लाइव इवेंट के दौरान रिकी पोंटिंग ने कहा कि अगर आप इस मैदान की पिच कंडीशन के लिहाज से देखेंगे तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा काफी भारी है।

इसके साथ ही पोंटिंग ने कहा कि दोनों ही टीमें यहां तक पहुंचना डिजर्व करती हैं। जो भी टीम हर दिन के खेल में आगे रहेगी, उसके जीतने के आसार काफी बढ़ जाएंगे। साथ ही पोंटिंग ने दोनों टीमों के प्लेयर्स की भी जमकर तारीफ की।

Wasim Akram on WTC Final: पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी इस फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी बताया। वसीम अकरम का मानना है कि इस मुकाबले में टॉस एक अहम रोल अदा कर सकता है।

इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

इसके साथ ही उन्होंने रिकी पोंटिंग की बात से भी सहमती जताई है। वसीम अकरम ने इस मुकाबले में मौसम की भूमिका को लेकर कहा कि इस मुकाबले में पिच और मौसम का बड़ा रोल होने वाला है।

Ravi Shastri On WTC Final: भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय काफी मजबूत टीम है। हालांकि, उन्होंने इस मुकाबले में खिलाड़ियों के फिटनेस को भी काफी अहम माना है। रवि शास्त्री ने कहा वसीम अकरम और रिकी पोंटिंग की बात को भी माना और कहा दोनों ही टीमों को काफी अच्छा खेल दिखाने की जरूरत है।

उन्होंने का की यह मुकाबले दोनों ही टीमों की तैयारी पर निर्भर करता है कि किस टीम के खिलाड़ियों ने किस तरह से अभ्यास किया है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम के कई खिलाड़ी पहले से ही इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल कर प्रैक्टिस में लगे हुए थे।

इसे भी पढ़ें – Katrina-Vicky: ‘हर हफ्ते हाउसकीपर्स से हिसाब’, विक्की ने किया कटरीना की पर्सनैलिटी का खुलासा

Exit mobile version