Home News बारिश के कारण रद्द हो जायेगा भारत-पाक मैच, अचानक मौसम विभाग ने...

बारिश के कारण रद्द हो जायेगा भारत-पाक मैच, अचानक मौसम विभाग ने दिया चौंकाने वाला अपडेट

0
India-Pak match will be canceled due to rain, suddenly weather department gave shocking update

World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच ICC वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले लगातार दो मैच जीते हैं. ऐसे में दोनों ही देशों के बीच 14 अक्टूबर को कांटेदार टक्कर देखने को मिल सकती है.

World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच ICC वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले लगातार दो मैच जीते हैं. ऐसे में दोनों ही देशों के बीच 14 अक्टूबर को कांटेदार टक्कर देखने को मिल सकती है.

बारिश के कारण रद्द होगा भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच?

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को होने वाले वर्ल्ड कप के मुकाबले और नवरात्रि पर्व में बारिश खलल डाल सकती है, क्योंकि भारतीय मौसम विभाग ने इस दौरान शहर और उत्तर गुजरात में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. वर्ल्ड कप का यह आकर्षक मुकाबला शनिवार को मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा जबकि नौ दिवसीय नवरात्रि पर्व 15 अक्टूबर को शुरू होगा.

सामने आया ये चौंकाने वाला अपडेट

भारतीय मौसम विभाग द्वारा साझा की गई नवीनतम मौसम जानकारी के अनुसार 14 और 15 अक्टूबर को उत्तर गुजरात के जिलों और अहमदाबाद में छुटपुट बारिश हो सकती है. अहमदाबाद के मौसम केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, ‘गुजरात में अगले पांच दिन में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है, लेकिन अहमदाबाद जिले में 14 अक्टूबर को छुटपुट बारिश हो सकती है.’ उन्होंने कहा, ‘आसमान में बादल छाए रहेंगे. अगले दिन अहमदाबाद और अन्य उत्तरी जिलों में बारिश हो सकती है जिसमें बानसकंठा, साबरकंठा और अरावली शामिल हैं.’

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारत की बढ़त 7-0

भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक कुल 7 मैच हुए हैं, जिसमें से सभी सातों मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं. भारत ने पाकिस्तान को 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 सभी सातों वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में बुरी तरह हराया है. आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रनों (DLS) से मात दी थी.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 336 रन बनाए थे. बारिश से बाधित इस मैच में पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना पाई और भारत ने ये मैच 89 रनों (DLS) से जीत लिया.

 Read Also: अफगानिस्तान के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने लगाया वर्ल्ड कप का सबसे लंबा छक्‍का, “देखकर केएल राहुल की टंग गयी आँखें”

Exit mobile version