Home News “वर्ल्ड के सेमीफाइनल का हिस्सा बन सकते हैं भारत-पाकिस्तान” पूर्व दिग्गज ने...

“वर्ल्ड के सेमीफाइनल का हिस्सा बन सकते हैं भारत-पाकिस्तान” पूर्व दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

0
"वर्ल्ड के सेमीफाइनल का हिस्सा बन सकते हैं भारत-पाकिस्तान" पूर्व दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

ODI World Cup 2023 semi final : विश्व कप 2023 अब जल्द ही सेमीफाइनल के दौर में पहुंचने वाला है। सेमीफाइनल में टॉप-4 टीमें पहुंचेंगी। फिलहाल टॉप-4 में साउथ अफ्रीका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें बनी हुई हैं। लेकिन बहुत से फैंस चाहते हैं कि, सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान जरूर पहुंचे जिसके बाद दर्शकों को एक बार फिर हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिले।

हालांकि, इसके चांस कम है क्योंकि पाकिस्तान की टीम फिलहाल खराब स्थिति में हैं जबकि भारतीय टीम लगभग सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। अब भारत-पाकिस्तान की टीमें के सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर पूर्व दिग्गज ने बड़ी और हैरान कर देने वाली भविष्यवाणी की हैं।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉर्न की भविष्यवाणी

विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉर्न ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “किसी को लगता है कोलकाता में भारत बनाम पाकिस्तान का सेमीफाइनल।” माइकल वॉर्न को लगता है कि वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी।

वहीं उनके इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने लिखा कि, “पहले भी ये चीजें हमे बिगाड़ चुकी हैं वॉनी।” बता दें, ज्यादातर क्रिकेट प्रशंसक सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होते हुए देखना चाहते हैं।

बता दें, पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना उतना आसान नहीं होगा। अपनी जीत के साथ-साथ पाक टीम को दूसरी टीमों की जीत पर भी निर्भर रहना होगा। फिल हाल पाकिस्तान की टीम 7 मैचों में तीन जीत और 4 हार के साथ 6 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। अगर पाक टीम को सेमीफाइनल में पहुंचनी है तो उसको न्यूजीलैंड टीम की हार की कामना भी करनी पड़ेगी। यहां से पाकिस्तान टीम को अपने सभी मैच बड़े मार्जन से जीतने होगे, जिससे उनका नेट रनरेट बेहतर हो सकें।

 Read Also: फखर जमां ने जड़ा आसमानी छक्का कमेंट्री बॉक्स में बैठे दिग्गज के छूटे पसीने, देखें वायरल वीडियो

Exit mobile version