Home News “बारिश की बली चढ़ेगा इंडिया-पाक का मैच” जानिए मुकाबला होगा या...

“बारिश की बली चढ़ेगा इंडिया-पाक का मैच” जानिए मुकाबला होगा या नहीं पूरी अपडेट

0
"बारिश की बली चढ़ेगा इंडिया-पाक का मैच" जानिए मुकाबला होगा या नहीं पूरी अपडेट

IND vs PAK : इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023 का तीसरा मैच अगर बारिश की भेंट चढ़ता है तो पाकिस्तान को बंपर फायदा होगा। वह 3 अंक के साथ सुपर-4 में पहुंच जाएगा, वहीं भारत को अगले मैच में नेपाल को हराना होगा।

इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला आज यानी 2 सितंबर को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच का इंतजार भारत और पाकिस्तान सहित पूरी दुनिया के फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे होते हैं। दरअसल, राजनेतिक मसलों की वजह से इंडिया बनाम पाकिस्तान द्वीपक्षीय सीरीज काफी लंबे समय से नहीं हो पा रही है।

ऐसे में ये दोनों टीमें बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आती है। आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इन दोनों टीमों का आमना सामना हुआ था जहां टीम इंडिया ने विराट कोहली की यादगार पारी के दम पर जीत दर्ज की थी। अब लगभग 10 महीनों के बाद इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला एक बार फिर होने जा रहा है, मगर इस मैच में बारिश फैंस और खिलाड़ियों का मजा किरकिरा कर सकती है।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से यहां झमाझम बारिश हो रही है और आज भी बारिश होने के आसार है। ऐसे में अगर इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो क्या होगा? आइए जानते हैं-

पाकिस्तान कर जाएगा सुपर-4 के लिए क्वालीफाई

बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को यह मैच धुलने से फायदा मिलेगा। पाकिस्तान ग्रुप स्टेज का अपना पहला मैच नेपाल के खिलाफ जीत चुकी है। उस मैच में 238 रनों की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान के खाते में दो अंक है। अगर बारिश की वजह से भारत के खिलाफ उनका मुकाबला धुल जाता है तो दोनों टीमों में 1-1 अंक बांट दिया जाएगा और पाकिस्तान के कुल 3 अंक हो जाएंगे, ऐसे में वह सुपर-4 के लिए सीधा क्वालीफाई कर जाएगा।

भारत को नेपाल के खिलाफ दर्ज करनी होगी जीत

अगर पाकिस्तान के खिलाफ आज का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो टीम इंडिया के खाते में 1 अंक जुड़ जाएंगे। ऐसे में भारत अगले मुकाबले में नेपाल के खिलाफ जीत दर्ज कर आसानी से सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर सकता है।

वो कहते हैं ना क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल हैं, ऐसे में अगर नेपाल अगले मुकाबले में बड़ा उलटफेर कर भारत को हरा देता है तो टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और पाकिस्तान के साथ नेपाल सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।

वहीं अगर भारत का नेपाल के खिलाफ मैच भी बारिश की वजह से धुलता है तो दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बंटेगे और इस स्थिति में टीम इंडिया 2 अंकों के साथ सुपर-4 में प्रवेश कर जाएगी। दरअसल, नेपाल अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ हार चुका है, ऐसे में उनके पास 1 ही अंक होगा।

 Read Also: IND vs PAK Match Weather Update: भारत-पाक मैच में बारिश डाल सकती है दखल? जानिए क्या है ताजा Weather Update

Exit mobile version