Sunday, November 24, 2024
HomeSportsIndia playing 11 vs Zimbabwe: आज ये दो प्लेयर करेंगे डेब्यू! ये...

India playing 11 vs Zimbabwe: आज ये दो प्लेयर करेंगे डेब्यू! ये होगी इंडिया-जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11 टीम

India playing 11 vs Zimbabwe: भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 10 विकेट से जीता था. जबकि दूसरे मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है. सीरीज का तीसरा मुकाबला आज हरारे स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे से खेला जाएगा.

इसे भी पढ़े – OnePlus Big Discount: OnePlus पर पायें 5000 का भारी Discount, अब केवल इतने रुपये में मिलेगा OnePlus.

India playing 11 vs Zimbabwe: भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को उसी के घर में तीन वनडे मैचों की सीरीज में शिकस्त दी है. टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. अब भारत-जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का तीसरा यानी आखिरी मुकाबला आज (22 अगस्त) हरारे स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे से खेला जाएगा.

बता दें कि भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच 10 विकेट से जीता था. जबकि दूसरे मुकाबले में 5 विकेट से हराया था. इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है. यदि आज भारतीय टीम तीसरा वनडे मैच भी जीतती है, तो वह सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करेगी.

इसे भी पढ़े – Smartphone Components: Smartphone के नीचे मौजूद ये छोटा सा होल है, किसलिए होता है, जाने इसके चमत्कारी फायदे

इस तरह से हो सकते हैं कई सारे बड़े बदलाव

सीरीज जीतने के चलते इस तीसरे वनडे मुकाबले के लिए भारतीय कप्तान केएल राहुल अपनी प्लेइंग-11 में काफी कुछ बदलाव कर सकते हैं. वह बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं. साथ ही राहुल त्रिपाठी और शाहबाज अहमद को मौका दे सकते हैं. यदि ऐसा होता है, तो राहुल और शाहबाज का यह इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू मैच होगा.

राहुल त्रिपाठी को मौका देने के लिए ईशान किशन को बाहर बैठाया जा सकता है. जबकि अक्षर पटेल की जगह शाहबाज को लाया जा सकता है. इसके साथ ही ओपनिंग में शिखर धवन और तेज गेंदबाजी में दीपक चाहर को आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ और शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11

शिखर धवन/ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन/राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल/शाहबाज अहमद, दीपक चाहर/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

इसे भी पढ़े – Job के साथ ये करें छोटा सा काम और हर महीने कमाएं 20 हजार रुपये! Jio दे रहा है Big Offer!

सीरीज के लिए दोनों देशों की स्क्वॉड

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.

जिम्बाब्वे टीम: रयान बर्ल, रेजिस चकाब्वा (कप्तान), तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याची, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो.

इसे भी पढ़े – IND vs ZIM: तीसरे वनडे मैच में ये होगी भारत की Playing 11 टीम, सीरीज जीतने के बाद ये होगा बदलाव

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments