Home News India Squad Released for Sri Lanka : श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय...

India Squad Released for Sri Lanka : श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह

0
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह

India Squad Released for Sri Lanka : श्रीलंका दौरे के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान होने की संभावना है। पिछले कुछ दिन से श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम चुने जाने की खबरें सामने आ रही है। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका है। बुधवार को सेलेक्शन कमेटी की बैठक होनी थी लेकिन मीटिंग को स्थगित करना पड़ा था। हालांकि बीसीसीआई की ओर से इस बैठक के पोस्टपोन होने को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार का टी20 टीम का कप्तान बनना तय माना जा रहा है। इससे पहले हार्दिक पांड्या कप्तान के पद की रेस में सबसे आगे थे।

India Squad for Sri Lanka Live : क्या केएल राहुल की होगी वापसी?

India Squad for Sri Lanka Live : रोहित शर्मा वनडे सीरीज में बतौर कप्तान खेलते हुए नजर आएंगे, ऐसे में केएल राहुल की वापसी पर संशय बरकरार है। कई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बतौर कप्तान वापसी करेंगे। राहुल ने पिछले साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे खेला था।

India Squad for Sri Lanka Live : हार्दिक और सू्र्यकुमार में कैप्टेंसी की रेस में कौन आगे?

India Squad for Sri Lanka Live : हेड कोच गौतम गंभीर ने टी20 कैप्टेंसी को लेकर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने वर्चुअल मीटिंग में बताया है कि वह ऐसे कप्तान के कप्तान काम करना चाहते हैं, जिसका कार्यभार उनके लिए बाधा न बने। हार्दिक मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं और पिछले कुछ समय कई बार चोटिल रहे हैं। ऐसे में सूर्यकुमार का पलड़ा यहां भारी नजर आ रहा है।

India Squad for Sri Lanka Live : सूर्यकुमार का टी20 में बतौर कप्तान प्रदर्शन

India Squad for Sri Lanka Live : सूर्यकुमार यादव ने 2023 वनडे विश्व कप के बाद दो टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की है। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को हराया। उनकी कप्तानी में भारत ने सात मैच में से पांच में जीत हासिल की। इस दौरान उन्होंने बल्ले से भी कमाल किया। उन्होंने सात मैचों में 300 रन बनाए।

India Squad for Sri Lanka Live : विराट और बुमराह को मिला लंबा ब्रेक

India Squad for Sri Lanka Live : रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि फैंस विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को खेलते हुए नहीं देख सकेंगे। दोनों खिलाड़ी लंबे ब्रेक पर हैं और श्रीलंका के खिलाफ दौरे के लिए भी ब्रेक की मांग की है, जिसे अनुमति मिल गई है।

India Squad for Sri Lanka Live : वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे हार्दिक

India Squad for Sri Lanka Live : टी20 विश्व कप में भारत की जीत के नायकों में से एक हार्दिक पांड्या ‘व्यक्तिगत कारणों’ से श्रीलंका में तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान ब्रेक लेंगे। हालांकि टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पूरी तरह फिट हैं और खेलते हुए नजर आएंगे।

India Squad for Sri Lanka Live : इंडिया वर्सेस श्रीलंका वनडे और टी20 सीरीज शेड्यूल

India Squad for Sri Lanka Live : भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि वनडे सीरीज 2 अगस्त से शुरू होगी। बीसीसीआई ने शेड्यूल में बदलाव किया है। पहले सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई से होनी थी।

पल्लेकेले में टी20 सीरीज

पहला टी20 मैच (27 जुलाई)
दूसरा टी20 मैच (28 जुलाई)
तीसरा टी20 मैच (30 जुलाई)

कोलंबो में वनडे सीरीज

पहला वनडे मैच (2 अगस्त)
दूसरा वनडे मैच (4 अगस्त)
तीसरा वनडे मैच (7 अगस्त)

India Squad for Sri Lanka Live : सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग

India Squad for Sri Lanka Live : कई रिपोर्ट में दावा किया गया कि बुधवार को होने वाली सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग पोस्टपोन हो गई थी। हालांकि क्रिकबज के मुताबिक ये मीटिंग ऑनलाइन हुई थी। हालांकि इसमें कुछ मामलों पर सिर्फ चर्चा हुई थी। गौतम गंभीर दिल्ली से ऑनलाइन जुड़े थे। गुरुवार को भी सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग होनी तय मानी जा रही है और स्क्वॉड का भी ऐलान हो सकता है।

India Squad for Sri Lanka Live : सूर्यकुमार यादव होंगे अगले कप्तान ?

India Squad for Sri Lanka Live : भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलविदा कह दिया है। उनकी जगह भारतीय क्रिकेट बोर्ड नए कप्तान की तलाश में है। गंभीर के कोच बनने के बाद सूर्यकुमार यादव के इस फॉर्मेट का कप्तान बनने की खबरें सामने आई हैं। हालांकि हार्दिक पांड्या पिछले महीने हुए विश्व कप में टीम के उपकप्तान रहे थे और पिछले साल चोटिल होने से पहले भी वह कई बार टीम की कप्तानी कर चुके हैं। सूर्यकुमार यादव के पास भी भारतीय टीम की कप्तानी करने का अनुभव है।

Read Also: 

Exit mobile version