Home News India vs Afghanistan Live Score : भारत-अफगानिस्तान का फाइनल आज, जानिए टाइम...

India vs Afghanistan Live Score : भारत-अफगानिस्तान का फाइनल आज, जानिए टाइम और दोनों टीमों की प्लेइंग 11

0
India vs Afghanistan Live Score: India-Afghanistan final today, know the time and playingIndia vs Afghanistan Live Score: India-Afghanistan final today, know the time and playing 11 of both the teams 11 of both the teams

India vs Afghanistan Live Score Asian Games 2023: चीन में खेले जा रहे हैं 19वें एशियन गेम्स के मेंस क्रिकेट का फाइनल मुकाबला आज भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। मैच 11:30 से शुरू होगा।

India vs Afghanistan Live Score Asian Games 2023: चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे एशियन गेम्स के मेंस क्रिकेट का फाइनल मुकाबला आज भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। मैच 11:30 से शुरू होगा जबकि टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान आधे घंटे पहले मैदान पर आएंगे। बता दें कि भारतीय टीम ने बांग्लादेश से हराकर फाइनल तक का सफर तय किया है। वहींं, अफगानिस्तानी टीम पाकिस्तान को सेमीफाइनल में 4 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची है। आज के मैच में जो भी टीम जीतेगी वह गोल्ड मेडल पर कब्जा करेगी। जबकि हारने वाली टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ेगा।

India vs Afghanistan Live Score: India-Afghanistan final today, know the time and playing 11 of both the teams
India vs Afghanistan Live Score: India-Afghanistan final today, know the time and playing 11 of both the teams

भारतीय टीम-

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर) , आकाश दीप

अफगानिस्तानी टीम-

सेदिकुल्लाह अटल, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, शाहिदुल्लाह कमाल, गुलबदीन नायब (कप्तान), शराफुद्दीन अशरफ, अफसर जजई, कैस अहमद, सैयद शिरजाद, फरीद अहमद मलिक, जहीर खान, निजात मसूद, करीम जनत, जुबैद अकबरी, वफ़ीउल्लाह तराखिल

India vs Afghanistan Live Score in hindi

9:45 AM India vs Afghanistan- भारत और अफगानिस्तान के बीच एशियाई गेम्स 2023 के क्रिकेट मेंस का फाइनल मुकाबला हांगझोऊ के जेडजेयूटी क्रिकेट फील्ड पर खेला जाएगा। मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स 3 और सोनी स्पोर्ट्स 3 एचडी पर किया जाएगा।

 Read Also: Bangladesh vs Afghanistan Live Score : बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा आज, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Exit mobile version