India vs Australia 4th Test Live Score: भारतीय टीम ने कंप्लीट किया पचासा, रोहित और गिल टीम इंडिया की इज्जत बचा पायेंगे या नहीं जानिए पूरी रिपोर्ट आपको बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज मुकाबले का तीसरा दिन है।
India vs Australia Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर टेस्ट का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का तीसरा दिन है, जो भारत के लिए बेहद अहम है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 480 के जवाब में भारत ने दूसरे दिन बिना विकेट गंवाए 36 रन जुटाए।
इसे भी पढ़ें – WPL 2023: Big News! यूपी की धमाकेदार जीत से आरसीबी को लगा तगड़ा झटका, जानिए क्या है पॉइंट टेबल में दोनों टीमो की स्थिति
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल दूसरे दिन स्टंप्स के समय 10 ओवर में क्रमश: 17 और 18 रन बनाकर नाबाद रहे थे। भारतीय टीम अपनी सतर्क शुरुआत को शनिवार को बड़े स्कोर में तब्दील करने की फिराक में होगी। अहमदाबाद की पिच अब तक बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रही है। ऐसे में रोहित और गिल से भारतीय खेमे को काफी उम्मीदें होंगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की नजर जल्द विकेट निकालने पर होगी।
IND 54/0 ((14 ओवर)*
AUS 480/10 (167.2 ओवर)
9:45 AM भारतीय टीम का पचासा कंप्लीट हो गया है। रोहित और गिल भारतीय पारी को संभलकर आगे बढ़ा रहे हैं। गिल ने 13वें ओवर में आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने स्टार्क के खिलाफ दो चौके लगाए।
9:30 AM तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। रोहित और गिल भारतीय पारी को आगे बढ़ाने के लिए क्रीज पर उतर चुके हैं। शनिवार को पहला ओवर मिचेल स्टार्क ने डाला। उन्होंने 11वें ओवर में 2 रन दिए।
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन ने भारत की धरती पर रचा इतिहास ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बॉलर
9:15 AM मौजूदा सीरीज में रोहित एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने शतक लगाया है। उनसे टीम को टिककर बल्लेबाजी करने की आशा होगी। गिल तीसरे टेस्ट में बल्ले से छाप नहीं छोड़ सके थे। ऐसें उनपर भी खुद को साबित करने का प्रेशर जरूर होगा।
9:00 AM भारत की ओर से पहली पहली पारी में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 6 शिकार किए। उनके अलावा मोहम्मद शमी ने दो, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट चटकाया।
8:45 AM पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा। उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन वह दोहरे शतक से चूक गए। उन्होंने 180 रन की पारी खेली। उनका बखूबी साथ कैमरून ग्रीन ने दिया। ग्रीन ने 114 रन का योगदान दिया।
8:30 AM भारत की प्लेइंग इलेवन
- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल
- चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली
- श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर)
- रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल
- रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव
- मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
- ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा
- मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान)
- पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन
- एलेक्स केरी (विकेटकीपर)
- मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुहनमैन
- टॉड मर्फी, नाथन लियोन।