Home News India vs England, 3rd T20 : इंग्लैंड के आगे फीकी पड़ी टीम...

India vs England, 3rd T20 : इंग्लैंड के आगे फीकी पड़ी टीम इंडिया, भारत को अपने ही घर में गवांनी पड़ी सीरीज

0
India vs England, 3rd T20

India vs England, 3rd T20 :  इंग्लैंड के आगे फीकी पड़ी टीम इंडिया, भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये महामुकाबले में टीम इंडिया को शर्मनाक सीरीज हार का सामना करना पड़ा, भले टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम में मैच जीत गयी हो लेकिन भारतीय महिला टीम ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया. हालांकि हीदर नाइट (Heather Knight) की कप्तानी वाली टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया.

India vs England, 3rd T20 : भारतीय महिला टीम ने सीरीज के तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से मात दी. रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के इस आखिरी टी20 मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 126 रन बनाए जिसके बाद भारत ने 6 गेंद बाकी रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. हालांकि हीदर नाइट (Heather Knight) की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. भले ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को वानखेड़े स्टेडियम में हार का स्वाद चखाया हो लेकिन टीम को सीरीज हार का मुहं देखना पड़ा है।

टीम इंडिया के सामने गिड़गिड़ाती नजर आई इंग्लैंड

इंग्लैंड की कैप्टन हीदर नाइट ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारतीय बॉलर्स ने कमाल दिखाया. इंग्लैंड महिला टीम 20 ओवर में 126 रन बना सकी. वो तो कप्तान नाइट ने 52 रनों की पारी खेल टीम के लिए लड़ने लायक स्कोर खड़ा कर दिया, लेकिन भारतीय टीम ने 6 विकेट से मुकाबला जीता. नाइट ने 42 गेंदों पर 3 चौके और इतने ही छक्के जड़े. भारत के लिए साइका इशाक (Saika Ishaque) और श्रेयांका पाटिल ने 3-3 विकेट लिए जबकि रेणुका सिंह और अमनजोत कौर को 2-2 विकेट मिले.

भारतीय सीरीज के शुरुआती दोनों टी20 में मैच में भारत को मिली शर्मनाक हार

इससे पहले भारतीय महिला टीम ने गेंदबाजों के दबदबे वाले प्रदर्शन से तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड की पारी को 20 ओवर में 126 रन पर समेट दिया. तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती दोनों मैच गंवाने वाली भारतीय टीम आत्मसम्मान के लिए इस मुकाबले को खेल रही थी. रेणुका सिंह ने शुरुआती ओवर में टीम में सफलता दिलाई जबकि इशाक और श्रेयंका पाटिल की स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी ने बीच के ओवरों में इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसकर रखा. अमनजोत कौर ने पारी की आखिरी 2 गेंदों पर विकेट चटकाए.

हीदर नाइट ने 9वें विकेट के लिए 52 रन जोड़े

हीदर नाइट ने आखिरी ओवरों में चार्ली डीन (नाबाद 16) के साथ 9वें विकेट के लिए 32 गेंद में 52 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला. नाइट ने चौथे विकेट के लिए एमी जोन्स (21 गेंद में 25 रन) के साथ 41 रन की साझेदारी की. पेसर रेणुका ने पहले ओवर में ही मैया बाउचियर को खाता खोले बगैर बोल्ड किया लेकिन युवा टिटास साधु के खिलाफ ओपनर सोफिया डंकले (11) ने छक्का और चौका जड़ा जिससे इंग्लैंड ने ओवर से 16 रन बटोरे. पावरप्ले के बाद इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 32 रन था. इंग्लैंड ने इसी मैदान पर खेले गए पहले टी20 में 38 रनों से जीत दर्ज की, जबकि दूसरा टी20 4 विकेट से अपने नाम किया.

 Read Also: Apple ने फैंस को दी खुशखबरी! जल्द ही लांच करेगा 50 हजार से कम रेंज वाला iPhone

Exit mobile version