Home News India vs England Highlights: रांची टेस्ट पर 5 विकेट से भारत...

India vs England Highlights: रांची टेस्ट पर 5 विकेट से भारत ने जमाया कब्जा

0
India vs England Highlights: रांची टेस्ट पर 5 विकेट से भारत ने जमाया कब्जा

India vs England Highlights 4th test day 4- भारत ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से रौंदकर 5 मैच की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम इंडिया ने शुभमन गिल और जुरेल की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर हासिल किया। गिल 52 तो जुरेल 39 रन बनाकर नाबाद रहे। इनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 55 तो यशस्वी जायसवाल ने 37 रनों की शानदार पारी खेली। भारत ने इसी के साथ घर पर लगातार अपनी 17वीं टेस्ट सीरीज जीत ली है। टीम इंडिया ने बैजबॉल के खिलाफ भी इतिहास रचा है। भारत दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने बैजबॉल का तोड़ ढूंढा है। बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुल की अगुवाई में इंग्लैंड पहली बार टेस्ट सीरीज हारा है।

पहली पारी में रूट के शतक के दम पर 353 रन बोर्ड पर लगाए थे।

इस मैच में इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट के शतक के दम पर 353 रन बोर्ड पर लगाए थे, इसके जवाब में भारत भी पहली पारी में 307 रन बनाने में कामयाब रहा था। टीम इंडिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में ध्रुव जुरेल (90) और यशस्वी जायसवाल (73) का अहम रोल रहा था। 46 रनों की बढ़त के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 145 रनों पर सिमट गया और भारत के सामने जीत के लिए 192 रनों का टारगेट रखा।

India vs England Live Score- भारत ने 5 विकेट से दर्ज की जीत

India vs England Live Score- 61वें ओवर की आखिरी गेंद पर ध्रुव जुरेल ने दो रन लेकर भारत को जीत दिलाई। टीम इंडिया ने इसी के साथ 5 मैच की इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। बैजबॉल के दौरा में इंग्लैंड पहली बार टेस्ट सीरीज हारा है। इससे यह बात साफ होती है कि बैजबॉल का जादू पूरी दुनिया में चल सकता है मगर भारत में नहीं। टीम इंडिया की यह घर पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीत है। शुभमन गिल 52 तो ध्रुव जुरेल 39 रन बनाकर नाबाद रहे।

India vs England Live Score- शुभमन गिल का अर्धशतक

India vs England Live Score- शुभमन गिल शोएब बशीर के 60वें ओवर में दो छक्के लगाकर अपना 6ठा अर्धशतक पूरा कर लिया है। 50 रन का आंकड़ा पार करने के लिए उन्होंने 122 गेंदें ली। गिल ने अभी तक अपनी इस पारी में ये दो बाउंड्री ही लगाई है।

 Read Also: 67W फास्ट चार्जिंग, 50MP सेल्फी कैमरा, 256GB स्टोरेज के साथ रियलमी का धाँसू फोन , जानिए कीमत और खास फीचर्स

Exit mobile version