India vs Pakistan: मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज के दम पर पाकिस्तान ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार में भारत को 5 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का आसिफ अली का आसान कैच भारत को महंगा पड़ा. अर्शदीप के कैच छोड़ने पर रोहित शर्मा बुरी तरह भड़क गए. उनका रिएक्शन वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे उनका गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आया और वे गुस्से से लाल हो गए
एशिया कप 2022 के सुपर-4
एशिया कप 2022 के सुपर-4 में पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हराया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 182 रनों का लक्ष्य का रखा. पाक टीम ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (71) और ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज (42) के दम पर भारतीय टीम को शिकस्त दी. हालांकि, एक समय भारतीय गेंदबाजों ने रिजवान और नवाज को आउट कर मैच में जोरदार वापसी की लेकिन अर्शदीप सिंह का एक कैच छोड़ना टीम को भारी पड़ गया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अर्शदीप के कैच छोड़ने पर चिल्ला बैठे. सोशल मीडिया पर रोहित का रिएक्शन वायरल हो गया है.
IND vs PAK: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने विवादित बयान से भारत को दी चेतावनी, कहा…..
17वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने मोहम्मद रिजवान को किया आउट
17वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने मोहम्मद रिजवान को आउट कर भारतीय टीम की जीत की उम्मीदें जगा दी थी. पाकिस्तान को अब जीत के लिए 19 गेंदों में 36 रनों की जरूरत थी. भारत की तरफ से 18वां ओवर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई डालने आए. बिश्नोई के इस ओवर की तीसरी गेंद पर आसिफ ने हवाई शॉट खेला लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन पर अर्शदीप ने आसान कैच छोड़ दिया. रोहित शर्मा इसे देखकर काफी गुस्सा हो गए. उन्होंने कैच छूटने के बाद अपना सिर फिर पकड़ लिया. ये वीडियो सोसलमीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है
When #Arshdeep Dropped a Catch #RohitSharma Be Like Rey Pakad pakad 😡😡😡👊#ArshdeepSingh #INDvsPAK2022 #INDvsPAK #DineshKarthik #RishabhPant #HardikPandya pic.twitter.com/YVDe8O6B8F
— Masthi Movie (@MasthiMovie123) September 4, 2022
इसके बाद आसिफ अली ने 8 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रनों की पारी खेली और मुकाबला भारत के हाथ से निकल गया. आसिफ अली ने खुशदिल शाह (14*) के साथ 17 गेंदों में 33 रनों की साझेदारी निभाई. जिससे पाकिस्तान की टीम और मजबूत हो गयी और जीत की राह एकदम आसान हो गयी
विराट कोहली ने लगातार तीसरे मैच में खेली 30 प्लस पारी
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत को रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई. भारत ने पावरप्ले में एक विकेट पर 62 रन बनाए. भारत की पारी का आर्कषण विराट कोहली रहे. कोहली ने एशिया कप 2022 में फॉर्म को पा लिया है. उन्होंने एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 35, हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ नाबाद 59 और इसके बाद सुपर फोर में पाक के खिलाफ 44 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया के लिए यह अच्छी खबर है.
मोहम्मद रिजवान ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक, बाबर आजम फेल
बाबर आजम लगातार तीसरे मुकाबले में फेल रहे. भारत के खिलाफ उन्होंने 10 गेंदों में दो चौके की मदद से 14 रनों की पारी खेली. वहीं, हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ नाबाद 78 रनों की पारी खेलने वाले रिजवान ने भारत के खिलाफ 71 रनों की आतिशी पारी खेली. भारत और पाकिस्तान 11 सितंबर को फाइनल मुकाबले में तीसरी बार एशिया कप में भिड़ सकते हैं.