India vs Pakistan, Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान की टीमें अब 28 अगस्त (रविवार) को एशिया कप के मुकाबले में आमने-सामने होंगी. भारत के पास टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के हाथों मिली हार का बदला चुकाने का अच्छा मौका है. टीम इंडिया के उप कप्तान केएल राहुल भी इस मुकाबले का शिद्दत से इंतजार कर रहे हैं. जानें पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की क्या रणनीति होगी ?
इसे भी पढ़े – Belly Fat घटाने के लिए रात में खाने के दौरान अपनाएं ये नियम, मक्खन की तरह पिघल जाएगी आपके पेट की चर्बी
केएल राहुल (KL Rahul)
केएल राहुल (KL Rahul) पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मिली हार का बदला चुकता करने के लिए भारत के एशिया कप के शुरुआती मैच में पाकिस्तानी टीम के खिलाफ बतौर बल्लेबाज खुद को चुनौती देने के लिये तैयार हैं. राहुल ने 2022 में अभी तक कोई भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज आक्रामक बल्लेबाजी करने की मानसिकता के साथ ही शुरुआत करनी होगी जो हाल के दिनों में टीम आजमा रही है.
शुक्रवार (26 अगस्त) को टीम इंडिया के उप कप्तान केएल राहुल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘प्रत्येक टीम विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत करना चाहती है. दुर्भाग्य से पिछले साल हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ. इसलिए एशिया कप (Asia Cup 2022) में हमारे लिये बदला चुकता करने का बहुत बड़ा अवसर है. हम इस मुकाबले के लिए बेताब हैं.’’ राहुल सर्जरी और कोविड-19 संक्रमण के कारण खेल से बाहर रहे थे. 30 साल के इस स्टार बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वापसी की और तीन मैचों की वनडे सीरीज जीत में टीम की अगुआई की.
इसे भी पढ़े – OnePlus Big Discount: OnePlus पर पायें 5000 का भारी Discount, अब केवल इतने रुपये में मिलेगा OnePlus.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पिछले चार-पांच साल में काफी रन जुटाने वाले राहुल ने कहा, ‘‘मैं इस टूर्नामेंट में खेलने से पहले आत्मविश्वास से भरा हूं और मैं अपने कौशल पर ध्यान लगा सकता हूं. यह मायने नहीं रखता कि मैं नेट में कितनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं. मैं क्रीज पर खुद को चुनौती देना चाहता हूं और यह टूर्नामेंट हमारे लिए एक अवसर प्रदान करेगा.’’ ऐसी मै आसा करता हूँ
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए चोट से वापसी के बाद जिम्बाब्वे दौरा काफी अहम था. इस सीरीज से मुझे यह समझने में मदद मिली कि मैं कितना उबर गया हूं. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और क्रीज पर उतरने से आप हमेशा अपनी फॉर्म का आकलन कर सकते हो और आपका शरीर कैसा महसूस कर रहा है.’’
इसे भी पढ़े – iPhone 13: Big Discount! iPhone 13, iPhone 11 और iPhone SE हुए बहुत सस्ते, सिर्फ इतने में खरीदें
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान 14 बार एक दूसरे के आमने सामने हो चुकी हैं जिसमें भारत आठ बार जीता है जबकि पाकिस्तान महज पांच जीत दर्ज कर पाया है . रविवार (28 अगस्त) को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के पास बढ़त बढ़ाने का मौका होगा. राहुल ने कहा, ‘‘हम बहुत रोमांचित हैं. बतौर खिलाड़ी हम बड़े टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए उत्सुक रहते हैं. एक अच्छी टीम के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना हम सभी के लिए यह शानदार चुनौती है.’’ और मै इस चिनौती के लिए पूरी तरह तैयार हूँ |
बाद में उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा है कि हमारी प्रतिद्वंद्विता का बड़ा इतिहास है. दोनों टीमों के बीच मैच कड़ी टक्कर देने वाले होते हैं. खिलाड़ी के तौर पर हम हमेशा एक दूसरे के खिलाफ खेलना चाहते हैं और यह हम सभी के लिए अच्छा मौका है.’’ राहुल ने कहा, ‘‘प्रशंसकों की तरह ही हम भी भावनाओं से दूर नहीं रह सकते जो इन मैचों के दौरान स्वत: ही आ जाती है. जब हम युवा थे तो हमेशा इस तरह के मैच खेलना चाहते थे.’’ लेकिन जैसे ही खेल शुरू होता है, सब कुछ भुलाकर ध्यान अगली गेंद पर चला जाता है.
इसे भी पढ़े – 5 Tips: ये 5 रिलेशनशिप टिप्स आपके रिश्ते में आई दरार और गलतफहमियों को चुटकिओ में दूर कर सकती है