Home Sports India vs Pakistan tommarow(09 Jun) : क्या टॉस जिताएगा मैच? जानिए कैसी...

India vs Pakistan tommarow(09 Jun) : क्या टॉस जिताएगा मैच? जानिए कैसी होगी दोनों टीमों के बीच टक्कर

0
India vs Pakistan tommarow(09 Jun)

India vs Pakistan, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार यानी 9 जून को भारत की भिड़ंत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगी. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम पर भारत का पलड़ा भारी रहा है. हालांकि इस मैच में टॉस बड़ी भूमिका निभा सकता है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार यानी 9 जून को भारत की भिड़ंत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगी. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम पर भारत का पलड़ा भारी रहा है. हालांकि इस मैच में टॉस बड़ी भूमिका निभा सकता है. रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो साल 2007 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के जितने भी मुकाबले खेले गए हैं, उनमें बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने सभी मुकाबले जीते हैं.

जानिए क्या कहते हैं पुराने रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 7 मैच खेले गए हैं. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 7 में से 6 मैच जीते हैं. पाकिस्तान ने एक मैच में बाजी मारी है. साल 2007 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में 5 मैच खेले गए हैं. 2009 और 2010 में दोनों के बीच मैच नहीं हुआ. 2012 टी20 वर्ल्ड कप से लेकर अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 मैच चेज करते हुए जीते हैं. वहीं, पाकिस्तान ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चेज करते हुए 10 विकेट से एक मैच हराया था.

2007 के बाद टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान

2012 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को चेज करते हुए 8 विकेट से हराया था. इसके बाद दोनों टीमों का आमना-सामना 2014 टी20 वर्ल्ड कप में हुआ जहां भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दे दी. 2016 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को चेज करते हुए 6 विकेट से हराया था. इसके बाद पाकिस्तान ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चेज करते हुए 10 विकेट से एकमात्र मैच में हराया था. 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को चेज करते हुए 4 विकेट से पटखनी दे दी थी.

भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच के नतीजे (साल 2007 के बाद से)

1. भारत और पाकिस्तान – 2012 टी20 वर्ल्ड कप – भारत 8 विकेट से जीता

2. भारत और पाकिस्तान – 2014 टी20 वर्ल्ड कप – भारत 7 विकेट से जीता

3. भारत और पाकिस्तान – 2016 टी20 वर्ल्ड कप – भारत 6 विकेट से जीता

4. भारत और पाकिस्तान – 2021 टी20 वर्ल्ड कप – पाकिस्तान 10 विकेट से जीता

5. भारत और पाकिस्तान – 2022 टी20 वर्ल्ड कप – भारत 4 विकेट से जीता

क्या टॉस जिताएगा मैच?

रिकॉर्ड्स इस बात के संकेत दे रहे हैं कि जब रविवार यानी 9 जून को भारत की भिड़ंत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगी तो टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ज्यादा फायदे में रहेगी. अब देखना होगा कि 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतकर क्या फैसला लेते हैं. अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से तो टॉस ही मैच जिताता नजर आता है.

पाकिस्तान के खिलाफ ये हो सकती है भारत की Playing XI:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version