India vs Pakistan Women’s T20 WC: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में आज (12 फरवरी) भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. स्मृति मंधाना चोट के चलते इस महामुकाबले से बाहर हो चुकी हैं, ऐसे में में टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर(Captain Harmanpreet Kaur) पर बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी रहेगी.
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. भारत का सामना पाकिस्तान से है. दो पड़ोसी देशों के बीच यह मुकाबला आज (12 फरवरी) केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा.
मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी. वहीं बिस्माह मारूफ पाकिस्तान टीम की कमान संभालेंगी. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 6.30 बजे से आयोजित होगा.
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला वैसे भी रोमांचक होता है. पिछले पांच साल में दोनों टीमों के बीच प्रदर्शन में जमीन-आसमान का अंतर देखने को मिला है. हालांकि पाकिस्तान ने भारत को पिछले साल एशिया कप में जरूर हराया था. उस मैच में भारतीय टीम की हार की बड़ी वजह जरूरत से ज्यादा प्रयोग करना रहा. भारतीय टीम आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दबदबे को लगातार चुनौती दे रही है, जबकि पाकिस्तानी महिला टीम कुछ खास नहीं कर सकी है.
Just 1️⃣ Day away from India's first clash of the #T20WorldCup! ⏳
Go well, #TeamIndia 🇮🇳 👍
Drop a message in the comments below and wish the Women in Blue! 👏 👏 pic.twitter.com/LTaZ2DfF12
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 11, 2023
स्मृति मंधाना इंजरी के चलते बाहर
पाकिस्तान के खिलाफ इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग चुका है. उप-कप्तान स्मृति मंधाना उंगली की चोट के चलते इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होगी और उनका बाकी के मैचों में खेलना संदिग्ध है.
स्मृति मंधाना के बाहर होने के चलते बल्लेबाजी में कप्तान हरमनप्रीत पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. हाल ही में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली शेफाली वर्मा भी पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने को उत्सुक होंगी. वहीं जेमिमा रोड्रिग्स से भी अच्छी पारी की उम्मीद है.
गेंदबाजों को अच्छा खेल दिखाना होगा
उधर दीप्ति शर्मा से भी इस मुकाबले में गेंद और बल्ले से अच्छा खेल दिखाने की जिम्मेदारी होगी. भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो रेणुका सिंह को छोड़कर गेंदबाजों में आत्मविश्वास नहीं दिख रहा.
अनुभवी शिखा पांडे ने पिछले महीने वापसी के बाद से एक भी विकेट नहीं लिया है. साथ ही स्पिनरों का हालिया प्रदर्शन भी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा.
हरफनमौला पूजा वस्त्राकर की भूमिका भी भारत के लिए अहम हो सकती है. दूसरी ओर पाकिस्तान टीम के लिए निदा डार और कप्तान बिस्माह मारूफ अहम कड़ी साबित हो सकती है.
पाकिस्तान ने हाल ही में आस्ट्रेलिया में श्रृंखला खेली है और अभ्यास मैच में बांग्लादेश को हराया, लेकिन साउथ अफ्रीका से वह हार गई थी.
भारत को हाल ही में साउथ अफ्रीका ने त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में हराया है. इसके अलावा अभ्यास मैच में उसे आस्ट्रेलिया से हार मिली, लेकिन बांग्लादेश को उसने पराजित किया.
भारत का पलड़ा काफी भारी
भारतीय टीम के इस विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंचने की प्रबल संभावना लग रही है, लेकिन आस्ट्रेलिया जैसी टीम को हराने के लिए उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
देखा जाए तो भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच अब तक 13 टी20 मुकाबले हुए हैं. भारत ने इस दौरान 10 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं पाकिस्ता ने तीन मुकाबले जीते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग-11: यास्तिका भाटिया, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, देविका वैद्य, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, राधा यादव, शिखा पांडे.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11: मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, आयशा नसीम, आलिया रियाज, ओमेमा सोहेल, कायनात इम्तियाज, फातिमा सना, तुबा हसन, नशरा संधू.